प्रियंका झा
Jan 28, 2023
पठान में एक सीन के दौरान एक रसियन महिला का नाम किरण होता है। एसआरके उसका शुक्रिया अदा करते हुए कहते हैं -थैंक्यू ककक... किरण।
Credit: social-media
फिल्म में एक सीन के दौरान सलमान शाहरुख से कहते हैं भाग पठान भाग। इस सीन को देखने के बाद यूजर्स को फिल्म करण -अर्जुन की भाग अर्जुन भाग की याद आ गई थी।
Credit: social-media
इस सीन में सलमान शाहरुख खान से कहते हैं कि तुम मेरा मिशन पर साथ देना। इसका मतलब है कि एसआरके टाइगर 3 में कैमियो रोल में नजर आएंगे।
Credit: social-media
अंत में जॉन अब्राहम यानी जिम कहते हैं कि ISI और RAW का पुराना नाता है जैसे जोया और टाइगर।
Credit: social-media
वॉर में आशुतोष राणा ने Colonel Luthera का किरदार निभाया था। फिल्म में उनका किरदार ऋतिक के कबीर सिंह से काफी मिल रहा था।
Credit: social-media
जिम भी पहले कबीर की तरह सेम टीम में था। लेकिन कबीर ने अपने देश के साथ गद्दारी नहीं की थी। वहीं, जिम ने RAW ज्वाइंन कर लिया।
Credit: social-media
जब पठान अपने मुंह से ग्रेनेड को अनपिन करने की कोशिश करता है, तब सलमान कहते हैं कि अभी तक तुम्हें ये आदत है। क्लाइमेक्स सीन को देखकर आपको फिल्म मैं हूं ना की याद आएगी।
Credit: social-media
आखिर में Colonel Luthera पठान को सभी एजेंट को साथ लाने के लिए कहते हैं। जल्द YRF अपनी स्पाई सीरीज लाने वाला है।
Credit: social-media
मिड कट सीन में शाहरुख और सलमान कहते हैं कि 30 साल हो गए हैं। अब छोड़ देना चाहिए। लेकिन फिर शाहरुख कहते हैं बच्चों के हाथ में नहीं छोड़ सकते हैं।
Credit: social-media
इस सीन में शाहरुख और सलमान नए एक्टर्स को भी ट्रोल करते हैं। दोनों कहते हैं कि अभी कोई नहीं आया है जो हमें हटा सकें।
Credit: social-media
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स