Jan 25, 2023
BY: प्रियंका झाशाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान आज रिलीज हो गई है। फिल्म को फर्स्ट डे पर बंपर ओपनिंग मिली है। आइए जानते हैं फिल्म को लेकर सेलेब्स ने क्या रिएक्शन दिया है।
Credit: social-media
कैटरीना कैफ ने पोस्ट कर लिखा, मेरे दोस्त पठान खतनाक मिशन पर है। राष्ट्रीय हित के सुरक्षा में बेहद जरूर है। आप इस बारे में कुछ भी जाहिर न करें। आप सब इस मिशन का हिस्सा है। कैटरीना के इस पोस्ट पर दीपिका ने किसिंग टेडी बियर बनाते हुए रिएक्ट किया है।
Credit: social-media
आलिया भट्ट फिल्म पठान के लिए बेहद एक्साइटेड है। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर करते हुए फिल्म को सपोर्ट किया है।
Credit: social-media
अनिल कपूर ने ट्वीट कर लिखा, पठान एक फिल्म नहीं, इमोशन है।
Credit: social-media
अनुराग कश्यप ने ट्वीट कर लिखा, 'शाहरुख खान इतना हसीन, इतना सुंदर पहले कभी नहीं लगा। तो हम तो उसको देखने आए थे और दिल खुश हो गया। इतना खतरनाक एक्शन है, शाहरुख के लिए पहली बार ऐसा रोल है। मुझे नहीं लगता उन्होंने इस तरह का एक्शन पहले किया है। क्या बॉडी बनाई है। मुझे नहीं लगता कि हले ऐसा कुछ किया है।'
Credit: social-media
विशाल ददलानी ने पठान पर रिएक्ट करते हुए कहा- आज त्योहार है।
Credit: social-media
सुनिल ग्रोवर ने ट्वीट कर लिखा, पठान आज। इस ट्वीट को शेयर करते हुए सुनील ने खुशी से झूमने वाला इमोजी बनाया।
Credit: social-media
फिल्म मेकर राहुल ढोलकिया ने लिखा, 6 साल पहले रहीस रिलीज हुई थी। एक बार फिर थिएटर्स हाउसफुल है। स्क्रीन पर शाहरुख खान को देखना शानदार अनुभव था।
Credit: social-media
मीका सिंह ने पठान की पूरी टीम को बधाई दी है। लेकिन शाहरुख भाई से थोड़ा नाराज हूं। एक भी टिकट नहीं मिल रही है। सब बिक चुकी है।
Credit: social-media
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स