पैरेलल वर्ल्ड में सिद्धार्थ शुक्ला की दुल्हन बनीं शहनाज गिल, जन्मों-जन्म के लिए हुए एक
ashna malik
दुल्हन बन प्यारी लगीं शहनाज गिल
'बिग बॉस 13' फेम शहनाज गिल दुल्हन बनकर बेहद प्यारी लगीं। एआई फोटोज में भी शहनाज गिल के चेहरे पर नूर दिखाई दिया।
Credit: instagram
साथ में क्यूट लगे शहनाज और सिद्धार्थ
शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला साथ में बेहद प्यारे लगे। जहां दुल्हन के रूप में शहनाज खूबसूरत लगीं तो वहीं दूल्हे के लुक में सिद्धार्थ शुक्ला भी डैशिंग लगे।
Credit: instagram
शहनाज की आंखों में खोए सिद्धार्थ शुक्ला
एआई फोटोज में सिद्धार्थ शुक्ला शहनाज गिल की आंखों में खोए नजर आए। वहीं गोल्डन आउटफिट में शहनाज का लुक बिल्कुल डॉल की तरह लगा।
Credit: instagram
शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला की जोड़ी है कमाल
'बिग बॉस 13' के बाद से ही शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला की जोड़ी लोगों के दिलों-दिमाग पर छा गई है। जिसे वे चाहकर भी नहीं भुला सकते।
Credit: instagram
You may also like
ग्लैमर छोड़ सीधी-साधी बहु बनीं मोनालिसा,...
फ्राइडे को रिलीज हुई ये फिल्में और सीरीज...
एक-दूजे में खोए शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला
शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला इन एआई फोटोज में एक-दूजे में खोए नजर आए। दोनों के चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान दिखाई दी।
Credit: instagram
शहनाज के चेहरे पर दिखी बड़ी सी मुस्कान
शहनाज गिल के चेहरे पर दुल्हन बनने के बाद बड़ी सी मुस्कान नजर आई। मानो उन्हें दुनिया की सारी खुशी मिल गई हो।
Credit: instagram
व्हाइट वेडिंग में भी परफेक्ट लगे दोनों
शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला व्हाइट वेडिंग के लिए भी बेहद परफेक्ट लगे। जहां शहनाज गाउन में दिखाई दीं तो वहीं सिद्धार्थ शुक्ला टक्सीडो में नजर आए।