Sep 12, 2023

इन 9 सितारों के करियर के लिए श्राप बना 'बिग बॉस', काम की तलाश में खा रहे हैं ठोकरें

ashna malik

शिल्पा शिंदे

शिल्पा शिंदे भले ही 'बिग बॉस 11' जीती थीं, लेकिन इसके बाद भी उनका करियर फ्लॉप रहा। शिल्पा शिंदे को कुछ शोज तो मिले, लेकिन वह उनमें ज्यादा दिन टिक नहीं पाईं।

Credit: instagram

अरहान खान

अरहान खान का करियर 'बिग बॉस 13' के बाद तबाह हो गया। शो में उनकी शादी और बच्चे का भी खुलासा हुआ था, जिससे उनकी खूब खिल्ली उड़ी थी।

Credit: instagram

कविता कौशिक

कविता कौशिक के लिए बिग बॉस श्राप साबित हुआ। उनका मानना है कि बिग बॉस में आना उनके करियर की सबसे बड़ी गलती थी।

Credit: instagram

उमर रियाज

बिग बॉस के बाद से ही उमर रियाज के करियर पर भी ग्रहण लग गया। यहां तक कि बिग बॉस में होने वाले झगड़े का असर उनकी हेल्थ पर भी पड़ा था।

Credit: instagram

सृष्टि रोडे

'बिग बॉस' के बाद सृष्टि रोडे का करियर भी ठप्प रहा। उन्होंने खुद बताया था कि शो में आना उनके लिए बिल्कुल भी सही नहीं रहा।

Credit: instagram

नैना सिंह

बिग बॉस के बाद नैना सिंह का करियर भी बर्बाद हो गया। जहां पहले वह 'कुमकुम भाग्य' में नजर आ रही थीं तो वहीं 'बिग बॉस' के बाद उन्हें एक भी शो नहीं मिला।

Credit: instagram

सिद्धार्थ भारद्वाज

सिद्धार्थ भारद्वाज ने 'बिग बॉस' में सलमान खान से पंगा लिया था। ऐसे में उन्हें बाद में खामियाजा भुगतना पड़ा। उनके करियर पर बिग बॉस के बाद ग्रहण लग गया था।

Credit: instagram

कोएना मित्रा

बिग बॉस में आने के बाद कोएना मित्रा बहुत पछताई थीं। उनका मानना था कि यह उनके करियर की सबसे बड़ी गलती रही।

Credit: instagram

आकाशदीप सहगल

बिग बॉस के बाद आकाशदीप सहगल को भी अच्छा प्रोजेक्ट नहीं मिला। बता दें कि उन्होंने भी सलमान खान से पंगा लिया था, जिसका असर उनके करियर पर भी हुआ।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: टूट जाती इन सितारों की शादी अगर पत्नियां इग्नोर न करती पतियों की 'बदनाम हरकतें'

ऐसी और स्टोरीज देखें