Jan 8, 2025

पैरेलल वर्ल्ड में शिवांगी ने लिए कुशाल संग सात फेरे, 10 साल बड़े एक्टर को बनाया हमसफर!

Khushboo Dogra

कुशल-शिवांगी की सगाई

एआई की मदद से एक फैन पेज ने कुशल टंडन और शिवांगी जोशी की सगाई की तस्वीरें बनाई है।

Credit: shivi-gem

शिवांगी जोशी ने लगाई मेहंदी

शिवांगी जोशी ने कुशल टंडन के नाम की मेहंदी अपने हाथों में लगाई है।

Credit: shivi-gem

शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन का डांस

शादी के मौके पर शिवांगी जोशी और कुशाल तंडन ने रोमांटिक डांस किया।

Credit: shivi-gem

दोनों को लगी प्यार की हल्दी

हल्दी फंक्शन में कुशाल और शिवांगी ने पीले रंग के मैचिंग कपड़े पहनकर कपल गोल्स दिए।

Credit: shivi-gem

दूल्हा-दुल्हन बन खूब जंचा कपल

अपनी शादी के दिन दोनों ने मैचिंग पिंक कलर के कपड़े पहने, जिसमें कपल खूबसूरत लग रहा है।

Credit: shivi-gem

शिवांगी जोशी से उम्र में बड़े हैं कुशाल टंडन

कुशाल टंडन शिवांगी जोशी से उम्र में 10 साल बड़े हैं। हालांकि उम्र का फासला इनके प्यार का मुकाबला नहीं कर पाया।

Credit: shivi-gem

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Netflix Trending: पाकिस्तान में नेटफ्लिक्स पर है इन इंडियन फिल्मों का जलाव, करें स्ट्रीम

ऐसी और स्टोरीज देखें