Mar 15, 2023
अब हाल ही में दीपिका और शोएब दंपति लोनावाला की एक छोटी ट्रिप पर गए। शोएब ने अपने बिजी शेड्यूल से एक मिनी ब्रेक लिया।
Credit: instagram
शोएब इब्राहिम अपने डैडी बनने से पहले की सभी जिम्मेदारियां निभा रहे हैं। शोएब पत्नी दीपिका कक्कड़ का बहुत अच्छे से ख्याल रख रहे है और उनके साथ क्वालिटी टाइम भी स्पेंड कर रहे हैं।
Credit: instagram
4 घंटे की लंबी ड्राइव के बाद दीपिका कक्कड़ लोकेशन पर पहुंची। एक्ट्रेस बहुत लंबे समय से बुटीक रिसॉर्ट में जाना चाहती थीं और अब ये विश शोएब ने पूरी कर दी है। दीपिका ने बताया कि लोकेशन की वाइब बहुत अच्छी है।
Credit: instagram
शोएब इन दिनों सीरियल अजूनी में नजर आ रहे हैं। लेकिन प्रेग्नेंट पत्नी दीपिका के मूड स्विंग्स का ख्याल रखने के लिए वो उन्हें एक शॉर्ट ट्रिप पर लोनावाला ले गए। जहां कपल ने एक रिसॉर्ट बुक किया।
Credit: instagram
दीपिका और शोएब अपने रूम से बाहर आकर शानदार व्यू का आनंद लेते दिखे। आलू का परांठा खाने के बाद, दीपिका और शोएब रिसॉर्ट की एक झलक पाने के लिए टहलने के लिए भी निकले थे।
Credit: instagram
पत्नी को शॉपिंग के लिए बाहर ले जाने से लेकर डिनर डेट, लॉन्ग ड्राइन और अब ट्रेविलिंग सहित शोएब, दीपिका की प्रेग्नेंसी ने हर विश का पूरी तरह से ख्याल रख रहे हैं।
Credit: instagram
शोएब और दीपिका ने बताया कि नया कमरा उन दोनों के लिए एकदम सही और आरामदायक है। बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर शोएब, दीपिका का पूरा ख्याल रख रहे हैं।
Credit: instagram
Thanks For Reading!
Find out More