Jan 4, 2025

BY: ashna malik

Shweta Tiwari ने डंडे से की थी अभिनव कोहली की पिटाई, एक्स-पति ने सरेआम खोला चिट्ठा

2013 में श्वेता तिवारी ने की थी शादी

श्वेता तिवारी ने राजा चौधरी संग तलाक के बाद अभिनव कोहली संग दूसरी शादी की। उनकी ये शादी 2013 में हुई थी।

Credit: instagram

विवादित रही दूसरी शादी

श्वेता तिवारी की दूसरी शादी लंबे वक्त तक नहीं चल पाई। खबरों के मुताबिक, अभिनव कोहली पर श्वेता की बेटी पलक के साथ गलत बर्ताव का आरोप लगा था।

Credit: instagram

श्वेता तिवारी संग एक्स-पति ने की थी मारपीट

श्वेता तिवारी ने अभिनव कोहली के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने एक्स-पति पर मारपीट के आरोप लगाए थे।

Credit: instagram

अभिनव ने बताई चौंकाने वाली बातें

श्वेता तिवारी के इल्जामों पर अभिनव कोहली ने पलटवार किया था। उन्होंने कहा, "मैंने कभी श्वेता को नहीं पीटा। ये श्वेता की फैलाई कंफ्यूजन है। ताकी घरेलू हिंसा साबित हो सके।"

Credit: instagram

श्वेता ने की थी अभिनव की पिटाई

अभिनव कोहली ने इंटरव्यू में श्वेता तिवारी के बारे में बात करते हुए कहा था, "मैंने कभी औरत पर हाथ नहीं उठाया, बल्कि श्वेता ने मुझे डंडे से मारा था।"

Credit: instagram

श्वेता तिवारी के खिलाफ अभिनव ने दिया बयान

अभिनव कोहली ने श्वेता तिवारी को आड़े हाथों लेते हुए कहा था, "जब श्वेता ने मुझे मारा तो कोई नहीं आया। क्योंकि मैं मीडिया में नहीं गया और न ही बच्चे को लेकर भागा।"

Credit: instagram

2019 में हुआ श्वेता और अभिनव का तलाक

श्वेता तिवारी और अभिनव कोहली के रिश्ते में 2017 में ही दरार आ गई थी। लेकिन साल 2019 में वे हमेशा के लिए अलग हो गए।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Anupama BTS Pics: एक-दूजे के हुए प्रेम-राही, सेट से सामने आई प्यारी तस्वीरें

ऐसी और स्टोरीज देखें