Jan 11, 2025

ऑनस्क्रीन 'बूढ़ा' बनने पर इन सितारों ने किया बवाल, मेकर्स ने कइयों को किया शो से बाहर

Kumar Sarash

अंकिता लोखंडे

टीवी शो पवित्र रिश्ता में अंकिता ने ऑनस्क्रीन बड़ी उम्र का किरदार करने से मना कर दिया था।

Credit: instagram

हिना खान

बड़ी उम्र का रोल नहीं निभाने के चक्कर में हिना खान ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' को छोड़ दिया था।

Credit: instagram

निया शर्मा

इस लिस्ट में टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा का नाम शामिल है।

Credit: instagram

श्वेता तिवारी

टीवी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ में श्वेता को दादी का रोल निभाना था। हालांकि उन्होंने इसे करने से मना कर दिया।

Credit: instagram

शिवांगी जोशी

बूढ़ी नहीं दिखने के कारण शिवांगी ने भी शो से किनारा कर लिया था।

Credit: instagram

मोहसिन खान

मोहसिन खान को भी बड़ी उम्र का किरदार निभाना पसंद नहीं था।

Credit: instagram

Thanks For Reading!

Next: न्यू हेयरस्टाइल के साथ मोनालिसा ने दिखाया टशन, तस्वीरें देख गदगद हुए फैंस