Feb 6, 2023

BY: प्रियंका झा

Sid Kiara की शादी में है ये 10 स्पेशल चीजें, रॉयल वेडिंग की रौनक देख उड़ जाएंगे होश

10 देशों की होंगी 100 खास डिश

सिड कियारा की शादी में 10 देशों से 100 अलग-अलग डिशेज मंगाई जाएंगी जो की एकदम स्पेशल होने वाली हैं।

Credit: social-media

500 वेटर्स

सिद्धार्थ और कियारा की रॉयल वेडिंग में 500 ट्रेंड वेटर्स होंगे। उन्हें मुंबई और दिल्ली से बुलवाया गया है।

Credit: social-media

म्यूजिक नाइट का स्पेशल इंतजाम

सिड- कियारा की संगीत में डीजे गणेश होंगे। डीजे गणेश ने ही विक्की कैटरीना की शादी में डीजे प्ले किया था।

Credit: social-media

कियारा के भाई देंगे स्पेशल परफॉर्मेंस

कियारा का भाई मिशाल इस शादी में स्पेशल परफॉर्मेंस देने वाला है।

Credit: social-media

हरि और सुखमणि बैंड

कियारा और सिद्धार्थ की वेडिंग में हरि और सुखमणि बैंड की व्यवस्था हो गई। शादी के प्री- वेडिंग फंक्शन में इनका स्पेशल परफॉर्मेंस होगा।

Credit: social-media

ट्रेडिशनल फूड का होगा इंतजाम

शादी के फंक्शन में 50 अलग-अलग स्टॉल लगाए जाएंगे, जिसमें लोकल और विदेशी डिशेज शामिल होंगी।

Credit: social-media

शाहिद - करण करेंगे डोला रे डोला पर परफॉर्म

शाहिद और कियारा की शादी में शाहिद कपूर और करण डोला रे डोला गाने पर परफॉर्म करने वाले हैं।

Credit: social-media

मेहमानों से ज्यादा स्टाफ

सिड कियारा की शादी में मेहमानों से ज्यादा स्टॉफ होगा दोनों के मेकअप आर्टिस्ट, हेयर आर्टिस्ट, फोटोग्राफर और आउटफिट डिजाइनर की पूरी टीम होगी।

Credit: social-media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 12 दिनों में पठान ने चटाई इन 9 फिल्मों को धूल, बनी सबसे कमाऊ मूवी

ऐसी और स्टोरीज देखें