महल जैसा है कियारा का ससुराल, देखें इनसाइड पिक्स

प्रियंका झा

Feb 3, 2023

गौरी खान ने किया डिजाइन

सिद्धार्थ मल्होत्रा के घर को शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने डिजाइन किया है।

Credit: social-mddia

सिद्धार्थ- गौरी खान साथ आए नजर

इस फोटो में सिद्धार्थ और गौरी खान डाइनिंग एरिया में नजर आ रहे हैं। गौरी कुर्सी पर बैठी हैं तो वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा मिरर के साहरे खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं।

Credit: social-mddia

शानदार है घर का लिविंग रूम

सिद्धार्थ मल्होत्रा का लिविंग रूम बेहद खास है। घर के लिविंग एरिया में ब्राउन कलर का सोफा लगा हुआ है और बैकग्राउंड में आर्ट बना हुआ है।

Credit: social-mddia

क्लासी है डाइनिंग एरिया

सिद्धार्थ मल्होत्रा के घर का डाइनिंग एरिया बहुत सुंदर है। डाइनिंग रूम में ब्राउन और क्रीम कलर का इस्तेमाल किया गया है।

Credit: social-mddia

सिद्धार्थ का फेवरेट कॉर्नर

सिद्धार्थ ने अपने आलीशान घर में फेवरेट कॉर्नर बनवाया हुआ है। यहां पर एक्टर के मनपसंद की सभी चीजें मौजूद हैं।

Credit: social-mddia

घर में है इंटरव्यू रूम

सिद्धार्थ मल्होत्रा के घर में इंटरव्यू रूम बना हुआ है। इस फोटो में सिद्धार्थ इंटरव्यू देते हुए नजर आ रहे हैं।

Credit: social-mddia

सिद्धार्थ का सेल्फी स्पॉट

सिद्धार्थ का सेल्फी स्पॉटसिद्धार्थ मल्होत्रा के घर में सेल्फी स्पॉट है। इस जगह से सिद्धार्थ अक्सर अपनी फोटो शेयर करते रहते हैं।

Credit: social-mddia

घर में है वॉक इन क्लोजेट

सिद्धार्थ मल्होत्रा के घर में वॉक इन क्लोजेट है। सिद्धार्थ अक्सर क्लोजेट के सामने लगे मिरर में पोज देते हुए फोटो शेयर करते रहते हैं।

Credit: social-mddia

इस दिन होगी कियारा- सिद्धार्थ की शादी

सिद्धार्थ और कियारा 6 फरवरी को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। कपल की शादी जैसलमेर में होगी। इस रॉयल वेडिंग में कई सितारें शामिल होने वाले हैं।

Credit: social-mddia

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सुंबुल होंगी बाहर, ये हैं बिग बॉस 16 के टॉप-6 कंटेस्टेंट

ऐसी और स्टोरीज देखें