Feb 2, 2023
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी 5-7 फरवरी के बीच होगी। इनके परिवारों ने शादी की सारी तैयारियां कर ली हैं।
Credit: Timesnow Hindi
बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ कियारा की शादी की रस्में जैसलमेर में पूरी होंगी। इन्होंने वहां का एक बड़ा होटल शादी के लिए बुक किया है।
Credit: Timesnow Hindi
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी की रस्में जैसलमेर के एक होटल में होगी लेकिन ये दोनों दिल्ली के एक गुरुद्वारे में 7 फेरे ले सकते हैं।
Credit: Timesnow Hindi
सुनने में आ रहा है कि सिद्धार्थ और कियारा की शादी में केवल 100 गेस्ट ही शामिल होंगे।
Credit: Timesnow Hindi
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के करीबी लोग ही शादी में शामिल होंगे। सिद्धार्थ और कियारा की शादी प्राइवेट सेरेमनी में होगी।
Credit: Timesnow Hindi
बताया जा रहा है कि सिड-कियारा ने 100 गेस्ट्स के लिए 80 कमरे बुक कराए हैं ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो।
Credit: Timesnow Hindi
गेस्ट्स को आने-जाने में किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसलिए सिद्धार्थ-कियारा ने 70 कारें बुक कराई हैं।
Credit: Timesnow Hindi
अदाकारा कियारा आडवाणी डिजाइनर मनीष मल्होत्रा का डिजाइन किया हुआ लहंगा शादी में पहनेंगी। मनीष ने खास लहंगा कियारा के लिए तैयार करने का जिम्मा उठाया है।
Credit: Timesnow Hindi
फिल्म कबीर सिंह के बाद कियारा और शाहिद काफी अच्छे दोस्त बन गए हैं। बताया जा रहा है कि कियारा ने शाहिद और उनकी पत्नी मीरा को शादी के लिए खास न्योता भेजा है।
Credit: Timesnow Hindi
Thanks For Reading!
Find out More