Feb 2, 2023

Sid-Kiara Wedding: 5-7 फरवरी के बीच ऐसे होगी सिड-कियारा की शादी

Rahul Sharma

5,6,7 फरवरी को होगी कियारा-सिद्धार्थ की शादी

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी 5-7 फरवरी के बीच होगी। इनके परिवारों ने शादी की सारी तैयारियां कर ली हैं।

Credit: Timesnow Hindi

जैसलमेर में पूरी होगी शादी की रस्में

बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ कियारा की शादी की रस्में जैसलमेर में पूरी होंगी। इन्होंने वहां का एक बड़ा होटल शादी के लिए बुक किया है।

Credit: Timesnow Hindi

दिल्ली के गुरुद्वारे में ले सकते हैं 7 फेरे

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी की रस्में जैसलमेर के एक होटल में होगी लेकिन ये दोनों दिल्ली के एक गुरुद्वारे में 7 फेरे ले सकते हैं।

Credit: Timesnow Hindi

100 लोग होंगे शादी में शामिल

सुनने में आ रहा है कि सिद्धार्थ और कियारा की शादी में केवल 100 गेस्ट ही शामिल होंगे।

Credit: Timesnow Hindi

केवल करीबी लोग ही होंगे शादी में शामिल

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के करीबी लोग ही शादी में शामिल होंगे। सिद्धार्थ और कियारा की शादी प्राइवेट सेरेमनी में होगी।

Credit: Timesnow Hindi

सिड-कियारा ने बुक कराए 80 कमरे

बताया जा रहा है कि सिड-कियारा ने 100 गेस्ट्स के लिए 80 कमरे बुक कराए हैं ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो।

Credit: Timesnow Hindi

70 कारें हुईं हैं बुक

गेस्ट्स को आने-जाने में किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसलिए सिद्धार्थ-कियारा ने 70 कारें बुक कराई हैं।

Credit: Timesnow Hindi

मनीष मल्होत्रा का डिजाइन किया लहंगा पहनेंगी कियारा

अदाकारा कियारा आडवाणी डिजाइनर मनीष मल्होत्रा का डिजाइन किया हुआ लहंगा शादी में पहनेंगी। मनीष ने खास लहंगा कियारा के लिए तैयार करने का जिम्मा उठाया है।

Credit: Timesnow Hindi

शाहिद और मीरा होंगे कियारा की शादी में शामिल

फिल्म कबीर सिंह के बाद कियारा और शाहिद काफी अच्छे दोस्त बन गए हैं। बताया जा रहा है कि कियारा ने शाहिद और उनकी पत्नी मीरा को शादी के लिए खास न्योता भेजा है।

Credit: Timesnow Hindi

Thanks For Reading!

Next: परफेक्ट फिगर की मालकिन है अनुराग कश्यप की एक्स-वाइफ