Dec 12, 2024
BY: ashna malikसिद्धार्थ शुक्ला का आज जन्मदिन है। इस खास मौके पर फैंस से लेकर सितारे तक उन्हें खूब याद कर रहे हैं।
Credit: instagram
सिद्धार्थ शुक्ला के मशहूर डायलॉग में से एक है, "1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8....भाड़ में जाओ तुम सब, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता।" उन्होंने ये डायलॉग बिग बॉस 13 में कहा था।
Credit: instagram
सिद्धार्थ शुक्ला का दूसरा सबसे मशहूर डायलॉग है, "तुम नहीं भिड़ोगे, मैं भी नहीं भिड़ुंगा, तुम भिड़ोगे तो मैं भी नहीं छोड़ूंगा।"
Credit: instagram
सिद्धार्थ शुक्ला ने एक डायलॉग अंग्रेजी में कहा था, "You Set The Bar, I'll Raise The Bar. इसका अर्थ है, "तुम बार बनाओ, मैं उसे ऊंचा उठाउंगा।"
Credit: instagram
सिद्धार्थ शुक्ला का ये डायलॉग सबसे ज्यादा मशहूर हुआ था, जो कि इस प्रकार है, "अकेला हूं, खुश हूं। और अकेले से फटती है तुम लोगों की।"
Credit: instagram
सिद्धार्थ शुक्ला के इस डायलॉग ने भी दिल जीत लिया। ये डायलॉग था, "हो सकता है कि हम हार जाएं। पर उससे हम एक चीज कमा सकते हैं, वो है सम्मान।"
Credit: instagram
सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने ट्विटर पर भी एक लाइन शेयर की थी, जो इस प्रकार थी, "नाम करो तो कुछ ऐसा कि लोग तुम्हें हराने की कोशिश नहीं बल्कि साजिश करें।"
Credit: instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स