Dec 24, 2024

पैरेलल यूनिवर्स में एक दूजे के हुए सिद्धार्थ-शहनाज, पूरी हुईं फैंस के दिलों की मुराद

Kumar Sarash

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने किया कमाल

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की कुछ तस्वीरें बनाई है, जो कि इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल हो रही हैं।

Credit: twitter

एक दूजे के हुए सिद्धार्थ-शहनाज

AI वाली इस फोटो में सिद्धार्थ-शहनाज जन्मों-जन्मों के लिए एक हो गए हैं।

Credit: twitter

शादी के लिबास में दिखी शहनाज

सामने आई इस तस्वीर में शहनाग गिल शादी के लिबास में किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं।

Credit: twitter

सिद्धार्थ शुक्ला का हैंडसम अंदाज

फोटोज में सिद्धार्थ शुक्ला भी बेहद स्टाइलिश और हैंडसम नजर आ रहे हैं।

Credit: twitter

अधूरा रह गया था इश्क

असल जिंदगी में सिद्धार्थ और शहनाज की लव स्टोरी अधूरी रह गई। दरअसल, कुछ सालों पहले सिद्धार्थ ने दुनिया को हमेशा -हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था।

Credit: twitter

गदगद हुए फैंस

सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की इन तस्वीरों को देख फैंस सातवें आसमान पर पहुंच गए हैं।

Credit: twitter

Thanks For Reading!

Next: ​नो मेकअप लुक में दिखी सपना चौधरी की असली उम्र, कोई नहीं बता सकता दो बच्चों की मां​