Jan 2, 2025

Armaan Malik: उम्र में 2 साल बड़ी आशना श्रॉफ पर दिल हार बैठे थे अरमान मलिक

Times Now Digital

अरमान मलिक ने रचाई शादी

बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर अरमान मलिक ने लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड आशना श्रॉफ के साथ सात फेरे लिए।

Credit: instagram

2019 से कर रहे हैं डेट

अरमान मलिक और आशना श्रॉफ 2017 में मिले थे और 2019 से दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।

Credit: instagram

घुटने के बल बैठ किया था प्रपोज

सिंगर ने घुटनों के बल बैठ कर गर्लफ्रेंड आशना श्रॉफ को प्रपोज किया था।

Credit: instagram

फिल्मी अंदाज में की थी सगाई

अरमान मलिक और आशना श्रॉफ ने 2023 में फिल्मी अंदाज में सगाई की थी।

Credit: instagram

दो साल बड़ी हैं आशना मलिक

31 साल की आशना श्रॉफ उम्र में अरमान मलिक से दो साल बड़ी हैं। कपल ने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में शादी कर ली।

Credit: instagram

फैशन इन्फ्लूएंसर हैं आशना श्रॉफ

आशना एक जानी-मानी फैशन इन्फ्लूएंसर हैं और अपना खुद का ब्रांड चलाती है।

Credit: instagram

कई फेमस ब्रांड्स के साथ काम किया है

आशना श्रॉफ , मनीष मल्होत्रा और जेजे वलाया जैसे प्रसिद्ध ब्रांड्स के साथ काम कर चुकी हैं।

Credit: instagram

Thanks For Reading!

Next: 40 की उम्र में संजीदा शेख ने बर्फबारी के बीच मनाया नया साल, बेटी संग जमकर की मस्ती