Feb 13, 2023

23 साल के रैपर बने BB-16 विनर, सोशल मीडिया पर लगा बधाइयों का ताता

Medha Chawla

एमसी बने विजेता

बिग बॉस 16 के विनर की अनाउंसमेंट हो चुकी है और पॉपुलर रैपर एमसी स्टेन इसके विजेता बन चुके हैं। होस्ट सलमान खान ने बताया कि एमसी ही सीजन 16 के विजेता हैं।

Credit: instagram

फैमिली को गर्व

एमसी स्टेन की फैमिली को आज उन पर गर्व है। एमसी स्टेन ने बताया कि वह बिग बॉस में इसलिए आए हैं क्योंकि उन्हें खुद से जुड़े कुछ विवाद क्लियर करना चाहते थे।

Credit: instagram

बधाइयों का तांता

सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया है। हर तरफ हर कोई एमसी स्टेन को ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहा है।

Credit: instagram

सोशल मीडिया पर छाए

एमसी स्टेन के फैन्स उनकी जीत से बेहद खुश हैं। लगातार एमसी के कई वीडियो और विनिंग शॉट्स वायरल हो रहे हैं। साथ लोग उन्हें नंबर-1 रैपर बता रहे हैं।

Credit: instagram

12 की उम्र से काम

एमसी स्टेन का असली नाम अल्ताफ शेख है। पुणे के रहने वाले स्टेन ने मात्र 12 साल की उम्र से कव्वाली गाने से शुरुआत कर दी थी।

Credit: instagram

इंडिया का Tupac

एमसी स्टेन ने वैसे तो कई गाने गाए हैं, लेकिन उन्हें 'वाटा' गाने से पॉपुलैरिटी मिली थी, जिसे यूट्यूब पर करीब 21 मिलियन व्यूज मिले थे। एमसी स्टेन को इंडिया का Tupac कहा जाता है।

Credit: instagram

बीट बॉक्सिंग

एमसी स्टेन हिप-हॉप इंडस्ट्री में जाना-माना नाम बन चुके हैं। हिप-हॉप में आने से पहले वह बीट बॉक्सिंग और B-boying करते थे।

Credit: instagram

23 साल के MC

एमसी स्टेन सिर्फ 23 साल के हैं और इतनी कम उम्र में ही वह करोड़ों कमा रहे हैं। वह हर महीने अपने गानों और यूट्यूब व कॉन्सर्ट से लाखों रुपये कमाते हैं।

Credit: instagram

गरीब परिवार में जन्मे

बेहद गरीब मुस्लिम परिवार में जन्मे एमसी स्टेन को परिवार और लोगों के खूब ताने सुनने पड़ते थे। क्योंकि स्टेन पढ़ाई के बजाय गानों और रैप पर ज्यादा ध्यान देते थे।

Credit: instagram

पैसों की तंगी

एक समय ऐसा भी था जब स्टेन के पास पैसे भी नहीं थे और उन्हें सड़कों पर रातें गुजारनी पड़ी। एमसी स्टेन हिम्मत नहीं हारे और 'फर्श से अर्श' पहुंचे हैं।

Credit: instagram

Thanks For Reading!

Next: एक्स-बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ के रिसेप्शन पर आलिया ने यूं दिए पोज