Oct 15, 2024

Flop Movies: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही बॉलीवुड की इन फिल्मों ने टीवी पर काटा गदर

Manish Tilokani

खट्टा मीठा

बड़े पर्दे पर खट्टी रहीं इस फिल्म ने छोटे पर्दे पर अपनी कॉमेडी से सबको मीठा स्वाद दिया।

Credit: Instagram

सूर्यवंशम

सूर्यवंशम बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई थी लेकिन टीवी पर इसनें कई साल राज किया।

Credit: Instagram

रहना है तेरे दिल में

बुरी तरह फ्लॉप होने के बाद रहना है तेरे दिल में ने भी टीवी के माध्यम से लोगों के दिलों में हमेशा के लिए जगह बना ली।

Credit: Instagram

13 बी

वन ऑफ द बेस्ट हॉरर फिल्म 13 बी को भी लोगों ने नकार दिया था, बाद में टीवी पर इसनें लोगों को डराकर उनका मनोरंजन किया।

Credit: Instagram

स्वदेस

स्वदेस सिनेमाघरों पर तो कोई जादू नहीं दिखा सकी पर इसने टीवी के जरिए देश के दिल में घर जरूर बनाया।​

Credit: Instagram

नायक

नायक जैसी बेहतरीन फिल्म भी फ्लॉप हो गई थी लेकिन बाद में टीवी ने नायक को लोगों के दिलों तक पहुंचाया।

Credit: Instagram

अंदाज़ अपना अपना

इस फिल्म ने फ्लॉप होने के बाद टेलिविज़न पर अपने अंदाज़ का सबको बनाया दीवाना।

Credit: Instagram

Thanks For Reading!

Next: Top 10 OTT Originals: बम बनकर सब पर गिरी भुवन की ताजा खबर, अनन्या की CTRL Top 3 में शामिल