Dec 12, 2024

Keerthi Suresh Wedding: कीर्ति सुरेश ने गोवा में रचाई शादी, सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल

Times Now Digital

बॉयफ्रेंड संग रचाई शादी

साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और बिजनेसमैन एंटनी थाटिल के साथ शादी के बंधन बंध गई हैं।

Credit: instagram

रेड साड़ी के साथ ट्रेडिशनल ज्वैलरी

कीर्ति सुरेश अपने शादी में रेड कलर की साड़ी के साथ टेंपल ज्वैलरी में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं।

Credit: instagram

अयंगर रीति-रिवाज से हुई शादी

कीर्ति सुरेश और एंटनी थाटिल की शादी 'अयंगर रीति-रिवाज' से हुई।

Credit: instagram

गोवा में की शादी

साउथ अभिनेत्री ने गोवा में साधारण तरीके से शादी की। इसमें उनके करीबी दोस्त और रिश्तेदार शामिल हुए।

Credit: instagram

तस्वीरें की शेयर

कीर्ति ने कुछ ही देर पहले सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, "नाइकी के प्यार के लिए।"

Credit: instagram

साउथ इंडियन ब्राइडल लुक में जचीं कीर्ति

इस फोटो में कीर्ति और एंटिल अपनी शादी की रस्में निभाते दिख रहे हैं। कीर्ति साउथ इंडियन ब्राइडल बन बहुत सुंदर लग रही हैं।

Credit: instagram

काफी खुश नजर दिखें कपल

इस तस्वीर में कीर्ति और एंथनी अपने डॉग के साथ खुश नजर आ रहे हैं।

Credit: instagram

Thanks For Reading!

Next: बिग बॉस 18 से निकलते ही सोनपरी बनीं एलिस कौशिक, तस्वीरें देख ईशा सिंह को होगी जलन