Jul 4, 2024

Mirzapur 3 में फैंस को खलेगी इन सितारों की कमी, दूध से मक्खी की तरह हुए गायब

Punam Shukla

ललित उर्फ ब्रह्म स्वरूप मिश्रा

मुन्ना भैया के साथ रहने वाले ललित उर्फ ब्रह्म स्वरूप मिश्रा भी इस सीजन में दिखाई नहीं देंगे। 2 दिसंबर, 2021 में उनकी मौत हो गई थी।

Credit: INSTAGRAM

बाबर खान

आसिफ खान यानि बाबर खान इस सीजन में नजर नहीं आएंगे। उन्होंन पहले सीजन में मकबूल का भतीजा बने थे।

Credit: INSTAGRAM

सत्यानंद त्रिपाठी

सत्यानंद त्रिपाठी का किरदार निभाने वाले कुलभूषण खरबंदा भी इस सीजन में नजर नहीं आएंगे।

Credit: INSTAGRAM

स्वीटी गुप्ता

श्रिया पिलगांवकर भी इस सीजन में नजर नहीं आएंगी।

Credit: INSTAGRAM

बबलू पंडित विक्रांत मैसी

मिर्जापुर सीजन 1 में मुन्ना त्रिपाठी ने गुड्डू के छोटे भाई बबलू पंडित की हत्या कर दी है। इस कारण वो इस बार नजर नहीं आएंगे।

Credit: INSTAGRAM

उस्मान भाई

उस्मान भाई का किरदार निभाने वाले जितेंद्र शास्त्री भी दुनिया को अलविदा कह चुके हैं।

Credit: INSTAGRAM

मुन्ना भैया

दिव्येंदु शर्मा ने सीजन 1 और सीजन 2 में गदर मचा दिया था। अब वो तीसरे सीजन में नजर नहीं आएंगे। पिछले सीजन में उनके किरदार की मौत हो गई थी।

Credit: INSTAGRAM

शाहनवाज प्रधान

स्वीटी और गोलू के पापा का किरदार निभाने वाले शहनवाज प्रधान नजर नहीं आएंगे, उन्होंने पुलिसवाले का किरदार निभाया था।

Credit: INSTAGRAM

​जितेंद्र कुमार​

इस सीजन में पंचायत फेम के जितेंद्र कुमार यानी सचिव जी कैमियो रोल में नजर आएंगे

Credit: instagram

​5 जुलाई को आएगा नया सीजन​

'मिर्जापुर 3' सीरीज का प्रीमियर 5 जुलाई को होने जा रहा है। जिसका निर्देशन गुरमीत सिंह और आनंद अय्यर ने किया है। 'मिर्जापुर' का पहला सीजन 2018 में और दूसरा सीजन का प्रीमियर अक्टूबर 2020 में हुआ था

Credit: INSTAGRAM

Thanks For Reading!

Next: GHKKPM: मेकर्स की इन 7 करतूतों से TRP में बैठा भट्टा, लीप से भी नहीं बची डूबती नैय्या