​इन फिल्मों को गंवाकर गम में डूबे थे विक्की कौशल, अब सैम बहादुर से करेंगे भरपाई ​

archana vashisht

Nov 30, 2023

पद्मावत

संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत के लिए विक्की कौशल के पास ऑफर आया था लेकिन किसी कारण के चलते वह फिल्म नहीं कर पाए।

Credit: IMDB

स्त्री

कम बजट की ब्लॉकबस्र फिल्म स्त्री पहले विक्की कौशल को ऑफर हुई थी लेकिन उन्होंने इसे रिजेक्ट कर दिया था।

Credit: IMDB

83

रणवीर सिंह की फिल्म में विक्की कौशल को साइड रोल मिल रहा था जिसे उन्होंने रिजेक्ट कर दिया था।

Credit: IMDB

एनिमल का सबसे हिट गाने को ऐसे किया तैयार

भाग मिलखा भाग

फरहान अख्तर की फिल्म भाग मिलखा भाग पहले विक्की कौशल को ऑफर हुई थी लेकिन उन्होंने इसे रिजेक्ट कर दिया था।

Credit: IMDB

उरी

विक्की कौशल की हिट फिल्म उरी को पहले उन्होंने रिजेक्ट कर दिया था लेकिन बाद में उन्होंने फिल्म की जो हिट साबित हुई।

Credit: IMDB

जब तक है जान

विक्की कौशल ने एक इन्टरव्यू के दौरान खुलासा किया था कि उन्हें कैटरीना के साथ जब तक है जान करने का मौका मिला था लेकिन उन्होंने इसके लिए मना कर दिया।

Credit: IMDB

सैम बहादुर

विक्की कौशल की फिल्म सैम बहादुर सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। वह इस फिल्म में धमाल करने वाले हैं।

Credit: IMDB

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दिसंबर की सर्दी में दर्शकों के पसीने निकालेंगी ये 7 फिल्में, खूंखार हैं एनिमल

ऐसी और स्टोरीज देखें