Dec 16, 2022

सुशांत के फ्लैट को नहीं मिल रहे हैं किराएदार, रेंट जानकर रह जाएंगे दंग

किशोर जोशी

खाली पड़ा है अपार्टमेंट

सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद उनका बांद्रा स्थित सी-फेसिंग लग्जरी अपार्टमेंट खाली पड़ा है।

Credit: Instagram

मकान मालिक नहीं चाहते बॉलीवुड का किराएदार

दरअसल सुशांत सिंह राजपूत कोई उस फ्लैट को किराए पर नहीं लेना चाहता है, जिसमें सुशांत की मौत हुई थी। वहीं मालिक का कहना है कि अब वह इस फ्लैट को किसी भी बॉलीवुड सेलेब्स को किराए पर नहीं देंगे।

Credit: BCCL

2020 में हुई थी सुशांत की मौत

14 जून, 2020 को सुशांत ने इसी फ्लैट पर अंतिम सांस ली थी और जांच में पुलिस ने इसे आत्महत्या का केस माना था।

Credit: BCCL

इतने लाख किराया देते थे सुशांत

मॉन्ट ब्लैंक अपार्टमेंट में मौजूद इस मकान का सुशांत सिंह राजपूत 4.5 लाख रुपये महीना किराया देते थे।

Credit: BCCL

सुशांत यहां 2019 में हुए थे शिफ्ट

ये फ्लैट 3600 स्कवॉयर फूट के एरिया में बना हुआ है जिसमें 4 बेडरूम हैं। सुशांत इस फ्लैट में दिसंबर 2019 में शिफ्ट हुए थे।

Credit: BCCL

पांच लाख रुपये है हर माह का किराया

रियल एस्टेट ब्रोकर रफीक मर्चेंट ने हाल ही में इस सी-फेसिंग फ्लैट की क्लिप को शेयर करते हुए बताया कि इस 4बीएचके फ्लैट का किराया 5 लाख रुपये महीना है।

Credit: BCCL

चाहिए ऐसा किराएदार

ब्रोकर के मुताबिक इस फ्लैट के मालिक एक एनआरआई हैं जो फिलहाल इस फ्लैट के लिए किसी कॉरपोरेट शख्स वाले किराएदार की तलाश में हैं।

Credit: Instagram

लोग नहीं दिख रहे हैं उत्सुक

हालांकि सुशांत सिंह राजपूत के इस फ्लैट को देखने के लिए कई लोग आ चुके हैं लेकिन अभी तक किसी ने यहां रहने में उत्सुकता नहीं दिखाई है।

Credit: Instagram

चली थी केस की लंबी जांच

सुशांत सिंह ने अपने फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी जिससे देश को सदमा लगा था और बाद में इस मामले को लेकर अलग-अलग एंगल से जांच भी हुई थी।

Credit: Instagram

Thanks For Reading!

Next: दिशा के आगे नोरा फतेही और मलाइका हुईं फेल, देखें Photos