TMKOC के मेकर्स की बखिया उधेड़ चुके हैं ये सितारे, सरेआम खोली एक-एक कारनामों की पोल

Khushboo Dogra

Oct 25, 2024

गुरचरण सिंह

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में 'सोढी' का किरदार निभाने वाले गुरचरण सिंह ने भी असित मोदी पर गंभीर आरोप लगाया था। उन्होंने कहा कि उन्हें बिना बताए ही शो से रिप्लेस कर दिया गया था।

Credit: Instagram

नेहा मेहता

TMKOC की 'अंजली भाभी' अका नेहा मेहता ने भी शो के मेकर्स पर पैसे टाइम पर ना देने का आरोप लगाया था । नेहा ने कहा था कि उन्हें शो छोड़ने के दो साल बाद भी पैसे नहीं दिए गए थे।

Credit: Instagram

प्रिया आहुजा

शो में 'रीटा रिपोर्टर' का किरदार निभाने वाली प्रिया आहुजा ने भी आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि शो के डायरेक्टर मालव से शादी के बाद उनके ट्रैक को कम कर दिया गया था।

Credit: Instagram

मोनिका भदौरिया

मोनिका भदौरिया ने शो के डायरेक्टर आसित मोदी पर गंभीर आरोप लगाया था। 'तारक मेहता' में बावरी का किरदार निभाने वाली मोनिका ने आसित मोदी पर उनका करियर खराब करने का आरोप लगाया था।

Credit: Instagram

जेनिफर मिस्त्री

जेनिफर मिस्त्री ने शो के प्रोड्यूसर असित मोदी पर सैक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया था। 'मिसेज रौशन' ने ये भी कहा था कि सेट पर प्रोडक्शन टीम स्टार्स के साथ बुरा बर्ताव करते हैं। जेनिफर के इन आरोपों को आसित मोदी ने झुठा कहा था।

Credit: Instagram

शैलेष लोढ़ा

शैलेष लोढ़ा ने शो के डॉयरेक्टर आसित मोदी पर बकाया पैसे ना देने का आरोप लगाया था। 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के मेहता साहब ने मेकर्स के खिलाफ केस भी किया था और जिते भी थे।

Credit: Instagram

पलक सिंधवानी

पलक सिंधवानी ने शो के मेकर्स और डॉरेक्टर पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। पलक ने कहा था कि मेकर्स ने उन्हें मेंटली टॉर्चर किया और धमकियां दी थी।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: जाह्नवी ने नई फोटोज से हिलाया इंटरनेट, बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया का हाथ थाम दिए पोज

ऐसी और स्टोरीज देखें