TMKOC: चप्पल लेकर बापूजी को मारने दौड़ी थीं बबीता जी, वजह जान पकड़ेंगे माथा
ashna malik
TMKOC के सेट पर होती है खूब मस्ती
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम जेनिफर मिस्त्री ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि कैमरे के पीछे सभी स्टार्स साथ में खूब मस्ती मजाक करते हैं।
Credit: instagram
सबसे ज्यादा मस्तीखोर हैं अमित भट्ट
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के अमित भट्ट यानी बापूजी सबसे ज्यादा मस्तीखोर हैं। इस बात का खुलासा भी जेनिफर मिस्त्री ने किया था।
Credit: instagram
अमित भट्ट ने मुनमुन दत्ता संग किया था प्रैंक
जेनिफर मिस्त्री के मुताबिक, अमित भट्ट ने मुनमुन दत्ता के साथ एक प्रैंक किया था। जिससे एक्ट्रेस इतना डर गई थीं कि उन्हें चप्पल से मारने के लिए दौड़ी थीं।
Credit: instagram
मुनमुन दत्ता पर फेंक दिया था सांप
जेनिफर ने बताया था कि 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में नकली सांप का इस्तेमाल हुआ था। उस सांप को अमित भट्ट ने मुनमुन दत्ता पर फेंक दिया था, जिससे वह डर गई थीं।
Credit: instagram
अमित भट्ट की हरकतों पर ये था रिएक्शन
जेनिफर मिस्त्री ने बताया कि मुनमुन दत्ता को अमित भट्ट के पीछे चप्पल लेकर भागता देख वहां मौजूद सभी कलाकार हंस पड़े।
Credit: instagram
जेनिफर ने भी की थी बापूजी की पिटाई
जेनिफर मिस्त्री ने बताया था कि एक बार उन्होंने भी अमित भट्ट की डंडे से पिटाई कर दी थी। लेकिन एक्टर की हड्डी में चोट लग गई थी।
Credit: instagram
जेनिफर मिस्त्री ने बयां किया मामला
जेनिफर मिस्त्री ने बताया था कि अमित भट्ट इतने दुबले-पतले हैं कि जब मजाक में उन्होंने एक्टर को डंडा मारा तो उन्हें हड्डी में लग गई।
Credit: instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: Pushpa 3 समेत इन फिल्मों में गदर मचाएंगे अल्लू अर्जुन, फिर लाएंगे सुनामी