Sep 10, 2024
बापू जी जॉम्बी बन गए हैं। खून से सना उनका चेहरा डरावना लग रहा है।
Credit: Instagram
दया बेन बंदूक लेकर गोकुलधाम वालों को बचाने चल पड़ी है।
तारक मेहता और पोपटलाल सुंदर वीरा के साथ कॉलोनी को बचाने आ गए हैं।
जेठालाल हाथ में बंदूक लेकर जॉम्बी को मार रहे हैं। इस लुक में वह बेहद खतरनाक लग रहे हैं।
डैशिंग अवतार में टप्पू बाइक पर छाया हुआ है।
अब्दुल की सोड़ा शॉप का हाल देख लीजिए, कैसा हो गया है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स