Dec 13, 2022
Lalit Kumarटीवी अभिनेता करण वाही ने 'चन्ना मेरेया' शो से कमबैक किया था। अभिनेता का ये सीरियल दर्शकों की उम्मीदों पर कुछ खास नहीं उतरा।
Credit: Google
हितेन तेजवानी ने एक समय टीवी के सुपरहिट सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में अहम किरदार निभाया था। हालांकि उन्हें लंबे समय के बाद 'स्वर्ण घर' में देखा गया। लेकिन शो में उनका ट्रैक ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाया।
Credit: Google
राजश्री ठाकुर को 'अपनापन' में सीजेन खान के अहम किरदार में देखा गया। ये शो भी ऑडियंस को खास पसंद नहीं आया।
Credit: Google
शेफाली शर्मा कई सालों के बाद 'संजोग' में देखा गया। हालांकि उनका ये कमबैक भी दर्शकों को पसंद नहीं आया।
Credit: Google
सीजेन खान ने भी 'अपनापन' शो के जरिए कमबैक किया। इस सीरियल में लीड रोल निभा रहे सीजेन भी दर्शकों को इम्प्रेस नहीं कर पाए।
Credit: Google
श्वेता तिवारी ने भी सीरियल 'मैं हूं अपराजिता' से कमबैक किया है। ये भी टीआरपी लिस्ट में अपनी जगह नहीं बना पाया है।
Credit: Google
बिग बॉस का खिताब जीत चुकीं शिल्पा शिंदे ने काफी सालों के बाद 'मैडम सर' शो में दिखाई देंगी। इस शो में शिल्पा शिंदे की एक्टिंग को देख दर्शक ज्यादा इम्प्रेस होते नजर नहीं आ रहे हैं।
Credit: Google
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स