Dec 18, 2024

tv show: लाफ्टर शेफ के दुसरे सीजन में नजर आएंगे ये कंटेस्टेंट, जल्द ही लगेगा हंसी का तड़का

Times Now Digital

लाफ्टर शेफ

कलर्स टीवी के मोस्ट पॉपुलर कुकिंग-कॉमेडी शो 'लाफ्टर शेफ्स एंटरटेनमेंट अनलिमिटेड' जल्द ही टीवी पर वापसी करने वाला है।

Credit: instagram

रुबिना दिलैक

बिग बॉस 14 की विनर और कलर्स टीवी की बहु रुबिना इस शो के साथ फिर से पर्दे पर लौट रही हैं।

Credit: instagram

अब्दु रोजिक

बिग बॉस 16 का हिस्सा रहें अब्दु रोजिक भी अपने फैंस को गुदगुदाने के लिए तैयार हैं।

Credit: instagram

एल्विश यादव

एल्विश यादव भी इस कॉमेडि कुकिंग शो के हिस्सा होंगे।

Credit: instagram

अभिषेक कुमार

बिग बॉस 17 और खतरों के खिलाड़ी में नजर आएं अभिषेक भी इस शो का हिस्सा बन दर्शकों के मनोरंजन के लिए तैयार हैं।

Credit: instagram

सुदेश लहरी

सुदेश लहरी इस शो के पहले सीजन में भी नजर आ चुके हैं।

Credit: instagram

कृष्ण अभिषेक

कृष्णा अभिषेक लाफ्टर शेफ के होस्ट और कंटेस्टेंट दोनों थे।

Credit: instagram

Thanks For Reading!

Next: Krrish 4 समेत इन फिल्मों में दिखेगा श्रद्धा कपूर का जलवा, बनेंगी बॉक्स ऑफिस की क्वीन