​​ये 7 बातें कर रही हैं अनुपमा का सत्यानाश, ठीक नहीं की तो पड़ेंगे टीआरपी के लाले ​

archana vashisht

Apr 29, 2024

अनुपमा का दुख

शो में अनुपमा के जीवन में एक के बाद एक दुख आ रहे हैं। अनुपमा का रोना-धोना देखकर फैंस परेशान हो गए हैं।

Credit: Star-Plus

अनुपमा का तीसरा प्यार

यह बात किसी को हजम नहीं हो रही कि हर कोई अनुपमा के प्यार में दीवाना हो जाता है। अनुज के बाद अब यशदीप भी उसे मन ही मन चाहता है।

Credit: Star-Plus

झूठा अमेरिका

शो में साफ पता चल रहा है कि अनुपमा का अमेरिका झूठा है। यहां सभी भारतीय नजर आते हैं और कोई भी अमेरिका चला आता है।

Credit: Star-Plus

हर महीने शादी

अनुपमा शो में हर तीसरे महीने किसी न किसी के शादी हो जाती है। ऐसा कोई नहीं बचा जिसने दो शादी न की हो। ये शादी का ट्रैक काफी बोर कर रहा है।

Credit: Star-Plus

एक ही उम्र में अटके

अनुपमा में 5 साल का लीप ईयर आया है लेकिन सभी की उम्र वैसी की वैसी है। बा-बापू जी जब से शो में आए हैं उनकी उम्र नहीं बढ़ रही है।

Credit: Star-Plus

सौतन बनी सहेली

अनुपमा ने पहले काव्या को अपनी दोस्त बनाया। जब वह प्रेग्नन्ट थी अनुपमा उसकी देखभाल के लिए तैयार हो गई थी। वहीं अब दूसरी सौतन श्रुति की देखभाल के लिए उसके घर चली गई।

Credit: Star-Plus

फालतू का नाटक

शो में तोशु और किंजल का फालतू का नाटक चलता रहता है। उन दोनों का रोल खत्म कर देना चाहिए।

Credit: Star-Plus

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 90's में SRK को धमकाते थे अंडरवर्ल्ड के गुंडे, संजू बाबा ने जीप रोकी और फिर...

ऐसी और स्टोरीज देखें