archana vashisht
Apr 29, 2024
शो में अनुपमा के जीवन में एक के बाद एक दुख आ रहे हैं। अनुपमा का रोना-धोना देखकर फैंस परेशान हो गए हैं।
Credit: Star-Plus
यह बात किसी को हजम नहीं हो रही कि हर कोई अनुपमा के प्यार में दीवाना हो जाता है। अनुज के बाद अब यशदीप भी उसे मन ही मन चाहता है।
Credit: Star-Plus
शो में साफ पता चल रहा है कि अनुपमा का अमेरिका झूठा है। यहां सभी भारतीय नजर आते हैं और कोई भी अमेरिका चला आता है।
Credit: Star-Plus
अनुपमा शो में हर तीसरे महीने किसी न किसी के शादी हो जाती है। ऐसा कोई नहीं बचा जिसने दो शादी न की हो। ये शादी का ट्रैक काफी बोर कर रहा है।
Credit: Star-Plus
अनुपमा में 5 साल का लीप ईयर आया है लेकिन सभी की उम्र वैसी की वैसी है। बा-बापू जी जब से शो में आए हैं उनकी उम्र नहीं बढ़ रही है।
Credit: Star-Plus
अनुपमा ने पहले काव्या को अपनी दोस्त बनाया। जब वह प्रेग्नन्ट थी अनुपमा उसकी देखभाल के लिए तैयार हो गई थी। वहीं अब दूसरी सौतन श्रुति की देखभाल के लिए उसके घर चली गई।
Credit: Star-Plus
शो में तोशु और किंजल का फालतू का नाटक चलता रहता है। उन दोनों का रोल खत्म कर देना चाहिए।
Credit: Star-Plus
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स