'जलेगी तेरे बाप की' आदिपुरुष के इन 8 डायलॉग को सुनकर भड़के दर्शक).

टाइम्स नाउ नवभारत

Jun 19, 2023

​आदिपुरुष पर छिड़ी जंग ​

इस साल की सबसे महंगी फ़िल्म आदिपुरुष रिलीज़ होते ही विवादों में आ गई है। फ़िल्म के कुछ सीन से लेकर डायलॉग तक दर्शकों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहे हैं।

Credit: IMDB

​हनुमान जी का डायलॉग ​

जब मेघनाथ हनुमान जी की पूछ में आग लगाता है और कहता है कि जली ना तब जवाब में हनुमान जी कहते हैं, " तेल तेरे बाप का, कपड़ा तेरे बाप का, आग तेरे बाप की और जलेगी भी तेरे बाप की"।

Credit: IMDB

​डायलॉग 3​

कह दिया जो हमारी बहनों को हाथ लगाएगा, हम उसकी लंका लगा देंगे।

Credit: IMDB

​विभीषण डायलॉग ​

विभीषण रावण से कहता है कि भैया आप काल के लिए कालीन बिछा रहे हैं।

Credit: IMDB

​रावण डायलॉग ​

रावण सीता माता से संवाद करते हुए कहता हैं कि, "अयोध्या में तो वो रहता नहीं है वो तो जंगल में रहता है और जंगल का राजा शेर है तो वो कहाँ का राजा हुआ" ।

Credit: IMDB

​बंदर नाच ​

लक्ष्मण से लड़ते हुए इंद्रजीत राम को कहते हैं कि बहुत हुआ तेरा बंदर नाच, चल निकल यहाँ से।

Credit: IMDB

​आशोक वाटिका में हनुमान ​

यह डायलॉग तब आता है जब हनुमान जी माता सीता से मिलने आशोक वाटिका में जाते हैं। तभी वहाँ एक राक्षस आता है और हनुमान से कहता है, 'यहाँ क्या करने आया है ये बगीचा तेरी बुआ का है'।

Credit: IMDB

​इंद्रजीत डायलॉग ​

इंद्रजीत भगवान राम से कहता है कि मेरे एक सपोले ने तुम्हारे इस शेष नाग को लम्बा कर दिया अभी तो पूरा पिटारा भरा है।

Credit: IMDB

​जानबूझकर लिखे डायलॉग ​

विवादों में आने के बाद फिल्म के राइटर ने बयान दिया कि ये 8 डायलॉग गलती से नहीं बल्कि जानबूझकर लिखे गए थे। जनता इसे समझ नहीं पाई।

Credit: IMDB

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इन दिग्गजों ने लगाई आदिपुरुष मेकर्स की 'लंका', जमकर उतारा गुस्सा

ऐसी और स्टोरीज देखें