टाइम्स नाउ नवभारत
Jun 19, 2023
इस साल की सबसे महंगी फ़िल्म आदिपुरुष रिलीज़ होते ही विवादों में आ गई है। फ़िल्म के कुछ सीन से लेकर डायलॉग तक दर्शकों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहे हैं।
Credit: IMDB
जब मेघनाथ हनुमान जी की पूछ में आग लगाता है और कहता है कि जली ना तब जवाब में हनुमान जी कहते हैं, " तेल तेरे बाप का, कपड़ा तेरे बाप का, आग तेरे बाप की और जलेगी भी तेरे बाप की"।
Credit: IMDB
कह दिया जो हमारी बहनों को हाथ लगाएगा, हम उसकी लंका लगा देंगे।
Credit: IMDB
विभीषण रावण से कहता है कि भैया आप काल के लिए कालीन बिछा रहे हैं।
Credit: IMDB
रावण सीता माता से संवाद करते हुए कहता हैं कि, "अयोध्या में तो वो रहता नहीं है वो तो जंगल में रहता है और जंगल का राजा शेर है तो वो कहाँ का राजा हुआ" ।
Credit: IMDB
लक्ष्मण से लड़ते हुए इंद्रजीत राम को कहते हैं कि बहुत हुआ तेरा बंदर नाच, चल निकल यहाँ से।
Credit: IMDB
यह डायलॉग तब आता है जब हनुमान जी माता सीता से मिलने आशोक वाटिका में जाते हैं। तभी वहाँ एक राक्षस आता है और हनुमान से कहता है, 'यहाँ क्या करने आया है ये बगीचा तेरी बुआ का है'।
Credit: IMDB
इंद्रजीत भगवान राम से कहता है कि मेरे एक सपोले ने तुम्हारे इस शेष नाग को लम्बा कर दिया अभी तो पूरा पिटारा भरा है।
Credit: IMDB
विवादों में आने के बाद फिल्म के राइटर ने बयान दिया कि ये 8 डायलॉग गलती से नहीं बल्कि जानबूझकर लिखे गए थे। जनता इसे समझ नहीं पाई।
Credit: IMDB
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स