Feb 11, 2023
बिग बॉस 16 के फिनाले के साथ जल्द ही 16वें सीजन का विजेता दर्शकों के सामने होगा। हालांकि इस बार कौनसा कंटेस्टेंट पैसों से भरा बैग लेकर फिनाले रेस से बाहर होगा ये देखना वाकई दिलचस्प होगा।
Credit: instagram
बीते सीजन में अब तक कई कंटेस्टेंट्स ये कदम उठा चुके हैं। 'बिग बॉस 10' में मनु पंजाबी ने पैसे लेकर ग्रैंड फिनाले छोड़ने का फैसला किया था। उन्हें बानी और मनवीर गुर्जर से कम वोट मिले थे।
Credit: instagram
निशांत भट्ट ने 10 लाख के लिए फिनाले की रेस को बाय-बाय कह दिया था। उन्हें टॉप-3 में तीसरे नंबर पर रहे करण कुंद्रा से भी कम वोट मिले थे।
Credit: instagram
बिग बॉस 14 में 14 लाख से भरा सूटकेस लेकर राखी ने बाहर का रास्ता चुना था। इस सीजन की विजेता रुबीना दिलाइक बनी थीं।
Credit: instagram
पारस छाबड़ा ने भी 10 लाख से भरा ब्रीफकेस लेकर फिनाले की रेस छोड़ दी थी। इतना ही नहीं, वह 10 लाख रुपये लेकर काफी खुश भी हुए थे।
Credit: instagram
'बिग बॉस 12' में दीपक ठाकुर ने 20 लाख रुपये लेकर फिनाले की रेस छोड़ दी थी। दीपक ने सही किया था क्योंकि उन्हें दीपिका कक्कड़ और श्रीशांत से कम वोट मिले थे।
Credit: instagram
'बिग बॉस 16' को लेकर खबर आ रही है कि इस सीजन में अर्चना गौतम पैसों से भरा सूटकेस लेकर बाहर हो सकती हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि उन्हें कम वोट मिलेंगे, जिससे वह यह फैसला ले सकती हैं!
Credit: instagram
यह भी माना जा रहा है कि अर्चना की जगह शालीन भी यह कदम उठा सकते हैं। क्योंकि तीनों के मुकाबले उनकी फैन फॉलोइंग बहुत कम है। इसके साथ ही वह पहले भी बिग बॉस में टीना की खातिर पैसे गंवाने से पीछे नहीं हटे थे।
Credit: instagram
Thanks For Reading!
Find out More