Feb 6, 2023

KJo से ईशा अंबानी तक, ये सेलेब लगाएंगे सिद्धार्थ-कियारा को हल्दी

Medha Chawla

आज लगेगी हल्दी

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की रॉयल शादी का सभी को इंतजार है। आज सिद्धार्थ और कियारा के हल्दी सेरेमनी है। जिसमें इंडस्ट्री के ये दिग्गज कपल को हल्दी लगाते नजर आएंगे।

Credit: instagram

करण जौहर

सिद्धार्थ मल्होत्रा को इंडस्ट्री में लॉन्च करने वाले करण जौहर के लिए हल्दी लगाने का पल काफी इमोशनल होने वाला है। क्योंकि वो कियारा-सिड को फैमिली मानते हैं।

Credit: instagram

शाहिद-मीरा

शाहिद कपूर भी अपनी पत्नी मीरा राजपूत के साथ कियारा-सिड की शादी में पहुंच चुके हैं। दोनों कपल को हल्दी लगाते नजर आने वाले हैं।

Credit: instagram

ईशा अंबानी

कियारा आडवाणी की बचपन की दोस्त ईशा अंबानी भी हल्दी के लिए पहुंच चुकी हैं। वो अपनी दोस्त को इस दौरान हल्दी लगाती नजर आने वाली हैं।

Credit: instagram

वरुण धवन

सिद्धार्थ के सबसे करीबी दोस्तों में से वरुण धवन भी उनको हल्दी लगाने वाले हैं। एक्टर इस रस्म के लिए वैन्यू पर पहुंच रहे हैं।

Credit: instagram

मनीष मल्होत्रा

हल्दी सेरेमनी में मनीष भी सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की रस्मों में हिस्सा लेंगे। मनीष ही हैं जिन्होंने दूल्हा और दुल्हन दोनों के लिए शादी की जोड़ा डिजाइन किया हुआ है।

Credit: instagram

रोहित शेट्टी

बॉलीवुड कपल की शादी के प्री-वेडिंग फंक्शन में रोहित भी नजर आने वाले हैं। रोहित शेट्टी इस दौरान कियारा को हल्दी लगाएंगे।

Credit: instagram

सलमान खान

कियारा आडवाणी की हल्दी सेरेमनी में सलमान खान भी नजर आने वाले हैं। खबर है कि कपल को सलमान भी हल्द लगाएंगे।

Credit: instagram

नो फोन पॉलिसी

सिड-कियारा की शादी के बारे में बात करें तो कपल 7 फरवरी को फेरे लेगा। दोनों की शादी में 100 से 125 तक मेहमान होने जा रहे हैं। दोनों की शादी में नो फोन पॉलिसी है।

Credit: instagram

Thanks For Reading!

Next: बॉलीवुड की सबसे अमीर जोड़ियों में से एक बनेंगे कियारा-सिद्धार्थ, देखें पूरी लिस्ट