Dec 13, 2022

बिग बॉस के घर में कच्छे-बनियान की बातें कर बुरा फंसे ये कंटेस्टेंट्स

Lalit Kumar

अर्चना गौतम-विकास मानकतला

बिग बॉस 16 के बीते एपिसोड में अर्चना गौतम और सौंदर्या शर्मा को विकास के अंडरवियर के बारे में बात करते हुए देखा गया था। इस दौरान दोनों ने विकास पर कमेंट करते हुए कहा था कि वो शो में केवल अंडरवियर वॉश करने आया है।

Credit: Google

अर्चना गौतम-शिव ठाकरे

अर्चना गौतम ने शिव ठाकरे के बॉक्सर्स का भी मजाक उड़ाया है। अर्चना गौतम ने कहा कि उन्होंने शिव के बॉक्सर्स को उनके प्रिंट से पहचाना था। उन्होंने एमसी स्टेन को शॉवर में देखकर कमेंट भी किया।

Credit: Google

वीजे एंडी-गौहर खान

बिग बॉस की हिस्ट्री में ये अब तक का सबसे चर्चित टॉपिक था। जब वीजे एंडी ने गौहर खान के लॉन्जरी पर कमेंट किया था। कुशाल टंडन अपना आपा खो बैठे थे और उन्हें मार दिया था। इसके चलते उन्हें शो से बाहर होना पड़ा।

Credit: Google

आरती सिंह-पारस छाबड़ा

नॉमिनेशन के दौरान आरती सिंह और पारस छाबड़ा के बीच झगड़ा हुआ था। उन्होंने कहा कि वह नहाने के बाद अपने इनरवियर को नहीं उतारती हैं और उन्हें बाथरूम में पड़ा देखना शर्मनाक है।

Credit: Google

निक्की तम्बोली-राहुल वैद्य

निक्की तंबोली ने बिग बॉस 14 पर खुलकर कहा कि राहुल वैद्य रात को सोते समय अंडरवियर नहीं पहनते हैं। यहां तक कि सलमान खान ने भी सिंगर से सवाल किया था।

Credit: Google

हिना खान-अर्शी खान

हिना खान ने कई आपत्तिजनक बातें कहीं और उनमें से एक थी अर्शी खान की सेमी न्यूड ब्रा। उन्होंने लव त्यागी और प्रियांक शर्मा के सामने कहा कि उन्होंने अटेंशन पाने के लिए ऐसे कपड़े पहने थे।

Credit: Google

करणवीर बोहरा

प्ले सेशन के दौरान करणवीर बोहरा और सुरभि राणा एक-दूसरे पर कपड़े फेंकने लगे थे। करणवीर ने किसी कंटेस्टेंट की लॉन्जरी फेंक दी थी। लॉन्जरी कथित तौर पर सृष्टि रोडे की थी।

Credit: Google

Thanks For Reading!

Next: हिन्दू देवी-देवताओं को पूजते हैं ये मुस्लिम एक्टर्स

Find out More