By: archana vashisht

​प्यार में फूटी है इन TV स्टार्स की किस्मत, बच्चे होने के बाद भी कर ली दोबारा शादी ​

Sep 24, 2023

​श्वेता तिवारी​

श्वेता तिवारी ने राजा चौधरी से शादी की लेकिन शादी कामयाब नहीं हुई.श्वेता की दूसरी शादी भी नहीं चल पाई.

Credit: Instagram

​रुशद राणा​

अनुपमा में काव्य के पहले पति का किरदार करने वाले रुशद राणा ने अपनी पहली शादी से तलाक लेकर अपनी गर्लफ्रेंड केतकी वालावकर से दूसरी शादी की है।

Credit: Instagram

​गौतमी कपूर ​

गौतमी कपूर ने पहली शादी मधुर श्रॉफ से की थी जो सफल नहीं हो पाई उसके बाद गौतमी ने 2003 में राम कपूर से शादी कर ली।

Credit: Instagram

​काम्या पंजाबी ​

काम्या पंजाबी ने पहली शादी बंटी नेगी से की थी जो 10 साल चली तलाक होने के बाद काम्या ने शलभ दंग से दूसरी शादी कर ली।

Credit: Instagram

​अश्विनी कलसेकर ​

टीवी में विलेन का रोल करने वाली अश्विनी की पहली शादी नितेश पांडे से हुई थी ,4 साल बाद ही दोनों ने तलाक ले लिया ।उसके बाद 2009 में अश्विन ने मुरली शर्मा से शादी कर ली ।

Credit: Instagram

​रोनित रॉय ​

रोनित रॉय की पहली शादी कामयाब नहीं हो पाई एक बेटी होने के बाद भी रोनित ने नीलम सिंह से दूसरी शादी की ।

Credit: Instagram

​अर्चना पूरन सिंह ​

टीवी और बॉलीवुड में काम करने वाली अर्चना अपनी पहली शादी से खुश नहीं थी पहली शादी से तलाक लेने के बाद 1992 में परमीत से दूसरी शादी कर ली।

Credit: Instagram

​दीपिका कक्कड़ ​

दीपिका कक्कड़ अपनी पहली शादी से खुश नहीं थी उन्होंने अपने पहले पति रौनक सेमसन से तलाक लेकर शोएब इब्राहिम से दूसरी शादी की।

Credit: Instagram

​दलजीत कौर​

दलजीत कौर ने हाल ही में दूसरी शादी की है पहले पति शालीन भनोट से तलाक के बाद दलजीत ने बिजनेसमैन निखिल पटेल से शादी की है। हालांकि पहले पति उन्हें एक बेटा भी है.

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: YRKKH 5 TWIST : पार्थ की गन्दी करतूत का हुआ पर्दाफाश, अक्षरा के मन में जगाअभि का प्यार

ऐसी और स्टोरीज देखें