Sep 24, 2023
श्वेता तिवारी ने राजा चौधरी से शादी की लेकिन शादी कामयाब नहीं हुई.श्वेता की दूसरी शादी भी नहीं चल पाई.
अनुपमा में काव्य के पहले पति का किरदार करने वाले रुशद राणा ने अपनी पहली शादी से तलाक लेकर अपनी गर्लफ्रेंड केतकी वालावकर से दूसरी शादी की है।
गौतमी कपूर ने पहली शादी मधुर श्रॉफ से की थी जो सफल नहीं हो पाई उसके बाद गौतमी ने 2003 में राम कपूर से शादी कर ली।
काम्या पंजाबी ने पहली शादी बंटी नेगी से की थी जो 10 साल चली तलाक होने के बाद काम्या ने शलभ दंग से दूसरी शादी कर ली।
टीवी में विलेन का रोल करने वाली अश्विनी की पहली शादी नितेश पांडे से हुई थी ,4 साल बाद ही दोनों ने तलाक ले लिया ।उसके बाद 2009 में अश्विन ने मुरली शर्मा से शादी कर ली ।
रोनित रॉय की पहली शादी कामयाब नहीं हो पाई एक बेटी होने के बाद भी रोनित ने नीलम सिंह से दूसरी शादी की ।
टीवी और बॉलीवुड में काम करने वाली अर्चना अपनी पहली शादी से खुश नहीं थी पहली शादी से तलाक लेने के बाद 1992 में परमीत से दूसरी शादी कर ली।
दीपिका कक्कड़ अपनी पहली शादी से खुश नहीं थी उन्होंने अपने पहले पति रौनक सेमसन से तलाक लेकर शोएब इब्राहिम से दूसरी शादी की।
दलजीत कौर ने हाल ही में दूसरी शादी की है पहले पति शालीन भनोट से तलाक के बाद दलजीत ने बिजनेसमैन निखिल पटेल से शादी की है। हालांकि पहले पति उन्हें एक बेटा भी है.
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स