टाइम्स नाउ नवभारत
Apr 25, 2023
राखी सावंत का कानूनी पचड़े से गहरा नाता है। साजिद खान के झगड़े के चलते शर्लिन चोपड़ा ने रखी पर मानहानि का केस भी किया था।
Credit: social-media
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद भारती का नाम ड्रग केस मामले में आया था।
Credit: social-media
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा आए दिन किसी ना किसी विवाद में फंसे रहते हैं। कनाडा की एक कंपनी ने कपिल के खिलाफ कॉन्ट्रैक्ट तोड़ने का इल्जाम लगाया था।
Credit: social-media
बिग बॉस फेम प्रियंका पर डिजाइनर इशिता दत्ता ने आरोप लगाया है कि प्रियंका ने उनका डिजाइन कॉपी किया है।
Credit: social-media
निक्की का नाम मनी लॉन्ड्रिंग केस में आ चुका है। इस चक्कर में निक्की से ईडी ने पूछताछ भी की थी।
Credit: social-media
उर्फी अपने बोल्ड लुक की वजह से कई बार फंस चुकीं हैं। उर्फी पर पब्लिक प्लेस में आपत्तिजनक कपड़े पहनने का आरोप लगाया गया था।
Credit: social-media
पर्ल पर नाबालिग लड़की के रेप का आरोप लगा था।इस मामले में पर्ल वी पुरी को कई दिन जेल भी रहना पड़ा था।
Credit: social-media
मुनमुन पर जातिवाद फैलाने का आरोप लगा था। मुनमुन ने इसके लिए माफी भी मांगी थी।
Credit: social-media
राघव ने डांस शो में सबके सामने गुंजन सक्सेना का अपमान किया था।इस मामले में राघव ने माफी भी मांगी थी।
Credit: social-media
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स