Jul 3, 2024

साउथ के ये कपल पर्दे पर ही नहीं रियल लाइफ में भी है पति-पत्नी

Poonam Shukla

सामंथा और नागा चैतन्य

सामंथा और नागा चैतन्य एक साथ फिल्म में नजर आए थे इसके बाद दोनों ने शादी कर ली थी , लेकिन कपल का तलाक हो गया है।

Credit: instagram

महेश बाबू और नम्रता शिरोडकर

मिस इंडिया विजेता और एक फेमस मॉडल नम्रता को 2005 में वामसी में महेश बाबू के साथ अभिनय करने के लिए साइन किया गया था।

Credit: instagram

अजित और शालिनी

अजित और शालिनी की मुलाक़ात उनकी फ़िल्म अमरकलाम के सेट पर हुई थी। इस कपल ने 2000 में शादी करने का फ़ैसला किया था।

Credit: instagram

दिलीप और काव्या माधवन

काव्या और दिलीप ने शादी करने से पहले 21 फिल्मों में एक दूसरे के साथ काम किया था।

Credit: instagram

नागार्जुन और अमला अक्किनेनी

नागार्जुन और अमला ने शादी करने का फैसला करने से पहले छह फिल्मों में काम किया था। नागार्जुन, ने 1992 में अमला के साथ विवाह किया। यह कपल 25 साल से शादीशुदा है।

Credit: instagram

Thanks For Reading!

Next: Prime Video July Release: जुलाई में प्राइम वीडियो पर धाक जमाने आ रही हैं ये फिल्में-सीरीज