Dec 31, 2024

BY: ashna malik

Top TV Jodi: 2024 की सबसे हिट जोड़ी बने अभिरा-अरमान, आखिरी पायदान पर लुढ़के #Maan

अभिरा-अरमान

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अभिरा और अरमान की केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आती है। पूरे साल ये जोड़ी नंबर 1 पर रही है।

Credit: instagram

अमृता-विराट

'कैसे मुझे तुम मिल गए' के अमृता विराट बेस्ट जोड़ी की लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहे। रील ही नहीं रियल लाइफ में भी इन्हें साथ देखना लोगों को पसंद है।

Credit: instagram

सवि-रजत

'गुम है किसी के प्यार में' के सवि और रजत की जोड़ी भी धूम मचा रही है। उनकी केमिस्ट्री तारीफ के काबिल होती है।

Credit: instagram

झनक-अनिरुद्ध

'झनक' में झनक और अनिरुद्ध की जोड़ी कमाल की है। दोनों को 'स्टार परिवार 2024' में बेस्ट जोड़ी का खिताब भी मिला।

Credit: instagram

सचिन-सायली

'उड़ने की आशा' के सचिन और सायली भी लोगों को पसंद हैं। उनका शो भी टीआरपी लिस्ट में नंबर 1 पर चल रहा है।

Credit: instagram

काव्या-अधिराज

'काव्या: एक जज्बा एक जुनून' के काव्या और अधिराज ने सीरियल में धूम मचा दिया था। उनकी केमिस्ट्री आज भी लोग नहीं भूल पाए।

Credit: instagram

अनुपमा-अनुज

'अनुपमा' में अनुपमा और अनुज की जोड़ी लोगों की पसंदीदा थी। लेकिन अब वो लुढ़ककर सातवें नंबर पर आ गई है। दुख की बात तो यह है कि अनुपमा से अनुज का किस्सा भी खत्म हो चुका है।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: नशे में धूत स्टारकिड्स ने रातभर की पार्टी, लड़खड़ाती दिखीं अनन्या-सारा अली खान

ऐसी और स्टोरीज देखें