इन TV एक्ट्रेसेस की बीच हुई जमकर लड़ाई, सरेआम उड़ाई थी एक- दूसरे की धज्जियां

प्रियंका झा

Apr 9, 2023

रुबीना दिलैक और कविता कौशिक

रुबीना दिलैक और कविता कौशिक के बीच बिग बॉस 14 में जमकर झगड़ा हुआ था। दोनों ने कैमरा पर एक- दूसरे को खरी-खोटी सुनाई थी।

Credit: instagram

हिना खान और शिल्पा शिंदे

हिना खान और शिल्पा शिंदे के बीच हमेशा छत्तीस का आंकड़ा चलता था। दोनों के बीच की कैटफाइट आज भी जारी है।

Credit: instagram

उर्फी जावेद और चाहत खन्ना

उर्फी जावेद और चाहत खन्ना के बीच ट्विटर पर कोल्ड वॉर छिड़ गई थी। दोनों ने एक- दूसरे पर जमकर किचड़ उछाला था।

Credit: instagram

सारा अली और मधुरा नायक

सारा अली और मधुरा नायक के बीच बिदाई शो के दौरान जमकर लड़ाई हुई थी।

Credit: instagram

तेजस्वी प्रकाश और शमिता शेट्टी

बिग बॉस 15 में तेजस्वी प्रकाश और शमिता शेट्टी के बीच झगड़ा हुआ था। तेजस्वी ने शमिता को लड़ाई में आंटी तक कह दिया था। दोनों के बीच अभी भी कोल्ड वॉर हैं।

Credit: instagram

गौहर खान और तनीषा मुखर्जी

गौहर खान और तनीषा मुखर्जी ने पब्लिक में एक- दूसरे की इज्जत की धज्जियां उड़ाई थी।

Credit: instagram

श्वेता तिवारी और डोली बिंद्रा

श्वेता तिवारी और डॉली बिंद्रा की फाइट आज भी लोगों को याद है। बिग बॉस के घर में दोनों ने एक- दूसरे पर पर्सनल अटैक किए थे।

Credit: instagram

अंकिता लोखंडे और उषा नंदकर्णी​

पवित्र रिश्ता के सेट पर अंकिता लोखंडे और उषा नंदकर्णी के बीच बहुत अच्छा बॉन्ड नहीं था। रिपोर्ट्स के अनुसार, उषा को अर्चना के नखरों से काफी परेशानी होती थी।

Credit: instagram

कृतिका देसाई और अनन्या खरे

मेरे आंगन में शो के दौरान कृतिका और अनन्या के बीच अनबन चलती थी। दोनों एक- दूसरे से बात तक नहीं करती थी।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​सेट पर अनुपमा-वनराज है एक- दूसरे के जानी दुश्मन, किंजल से नहीं होती है बात

ऐसी और स्टोरीज देखें