Nov 11, 2022
आज टीवी इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता सिद्धांत वीर सूर्यवंशी का 46 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन हो गया है। जिस पर टीवी स्टार्स की प्रतिक्रिया सामने आ रही है।
Credit: Timesnow Hindi
टीवी के मशहूर एक्टर जय भानुशाली ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोर पर सिंद्धांत की फोटो लगाते हुए कहा, 'आप बहुत जल्दी चले गए भाई'।
Credit: Timesnow Hindi
एक्टर गौतम रोडे ने ट्वीट करते हुए कहा, ये खबर सुनकर मैं काफी शॉक हूं, उनकी फैमिली को मेरी संवेदनाएं'।
Credit: Timesnow Hindi
एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट ने सिद्धांत की तस्वीर इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'क्या ही बोली मैं, अभी भी तुम्हारी वो स्लाइल और हग चेहरे के सामने आ रहे हैं'।
Credit: Timesnow Hindi
करणवीर बोहरा ने लिखा, 'मैं काफी ज्यादा शौक में हूं, फैमिली को मेरी ओर से संवेदनाएं।
Credit: Timesnow Hindi
एक्टर निशांत सिंह ने लिखा कि वह कुछ सबसे अच्छे इंसानों में से एक थे।
Credit: Timesnow Hindi
वहीं एक्टर अभिषेक अवस्थी ने लिखा कि यह हमारी इंडस्ट्री के लिए काफी बड़ा लॉस हैं, RIP!
Credit: Timesnow Hindi
टीवी एक्ट्रेस सायंतनी घोष ने लिखा यह काफी दुखी कर देने वाला है, RIP!
Credit: Timesnow Hindi
नविना बोले ने लिखा ये काफी ज्यादा दुख की बात है, RIP!
Credit: Timesnow Hindi
Thanks For Reading!
Find out More