Nov 11, 2022

सिद्धांत की मौत की खबर सुनकर रो पड़े टीवी सितारे, यूं बयां किया दर्द

माधव शर्मा

सिद्धांत वीर सूर्यवंशी का हुआ निधन

आज टीवी इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता सिद्धांत वीर सूर्यवंशी का 46 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन हो गया है। जिस पर टीवी स्टार्स की प्रतिक्रिया सामने आ रही है।

Credit: Timesnow Hindi

जय भानुशाली

टीवी के मशहूर एक्टर जय भानुशाली ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोर पर सिंद्धांत की फोटो लगाते हुए कहा, 'आप बहुत जल्दी चले गए भाई'।

Credit: Timesnow Hindi

गौतम रोडे

एक्टर गौतम रोडे ने ट्वीट करते हुए कहा, ये खबर सुनकर मैं काफी शॉक हूं, उनकी फैमिली को मेरी संवेदनाएं'।

Credit: Timesnow Hindi

किश्वर मर्चेंट

एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट ने सिद्धांत की तस्वीर इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'क्या ही बोली मैं, अभी भी तुम्हारी वो स्लाइल और हग चेहरे के सामने आ रहे हैं'।

Credit: Timesnow Hindi

करणवीर बोहरा

करणवीर बोहरा ने लिखा, 'मैं काफी ज्यादा शौक में हूं, फैमिली को मेरी ओर से संवेदनाएं।

Credit: Timesnow Hindi

निशांत सिंह

एक्टर निशांत सिंह ने लिखा कि वह कुछ सबसे अच्छे इंसानों में से एक थे।

Credit: Timesnow Hindi

अभिषेक अवस्थी

वहीं एक्टर अभिषेक अवस्थी ने लिखा कि यह हमारी इंडस्ट्री के लिए काफी बड़ा लॉस हैं, RIP!

Credit: Timesnow Hindi

सायंतनी घोष

टीवी एक्ट्रेस सायंतनी घोष ने लिखा यह काफी दुखी कर देने वाला है, RIP!

Credit: Timesnow Hindi

नविना बोले

नविना बोले ने लिखा ये काफी ज्यादा दुख की बात है, RIP!

Credit: Timesnow Hindi

Thanks For Reading!

Next: एक्टिंग छोड़कर मॉडल्स को ट्रेन करते थे सिद्धांत, टूट गई थी 15 साल की शादी