Jan 24, 2025
परम सिंह जल्द ही 'गुम है किसी के प्यार में' में बतौर लीड एक्टर एंट्री कर सकते हैं।
Credit: instagram
श्रेणु पारिख गुल खान के शो के साथ टीवी पर लौट सकती हैं। वह 'जादू तेरी नजर' में मुख्य भूमिका अदा करती नजर आएंगी।
प्रियांशी यादव टीवी के धमाकेदार सीरियल 'डोरी' के सीजन 2 के साथ टीवी पर वापसी करेंगी।
फरमान हैदर स्टार प्लस के 'पॉकेट में आसमान' के साथ टीवी पर लौटेंगे। उनके इस शो के लिए फैंस एक्साइटेड हैं।
मिष्कट वर्मा कलर्स टीवी के 'राम भवन' में नजर आएंगे। उनकी वापसी को लेकर फैंस में एक्साइटमेंट है।
वैभवी हंकारे 'गुम है किसी के प्यार में' में नई लीड एक्ट्रेस बनकर टीवी पर वापसी करेंगी।
अंगद हसीजा भी टीवी पर लंबे वक्त बाद वापसी करेंगे। वह 'सुमन इंदौरी' में पैरेलल लीड की भूमिका अदा करेंगे।
सुंबुल तौकीर खान भी गुल खान के नए शो 'जादू तेरी नजर' के साथ टीवी पर वापसी करती नजर आएंगी।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स