Jan 24, 2025

छोटे पर्दे पर धाकड़ वापसी के लिए तैयार हैं ये TV स्टार्स, TRP से मिटाएंगे अनुपमा का नाम

ashna malik

​परम सिंह​

परम सिंह जल्द ही 'गुम है किसी के प्यार में' में बतौर लीड एक्टर एंट्री कर सकते हैं।

Credit: instagram

​श्रेणु पारिख​

श्रेणु पारिख गुल खान के शो के साथ टीवी पर लौट सकती हैं। वह 'जादू तेरी नजर' में मुख्य भूमिका अदा करती नजर आएंगी।

Credit: instagram

​प्रियांशी यादव​

प्रियांशी यादव टीवी के धमाकेदार सीरियल 'डोरी' के सीजन 2 के साथ टीवी पर वापसी करेंगी।

Credit: instagram

​फरमान हैदर​

फरमान हैदर स्टार प्लस के 'पॉकेट में आसमान' के साथ टीवी पर लौटेंगे। उनके इस शो के लिए फैंस एक्साइटेड हैं।

Credit: instagram

You may also like

बॉबी देओल ने पत्नी तान्या को किया बर्थडे...
पिंक टॉप पहन गुलाब के फूल जैसी लगीं राशा...

​मिष्कट वर्मा​

मिष्कट वर्मा कलर्स टीवी के 'राम भवन' में नजर आएंगे। उनकी वापसी को लेकर फैंस में एक्साइटमेंट है।

Credit: instagram

​वैभवी हंकारे​

वैभवी हंकारे 'गुम है किसी के प्यार में' में नई लीड एक्ट्रेस बनकर टीवी पर वापसी करेंगी।

Credit: instagram

​अंगद हसीजा​

अंगद हसीजा भी टीवी पर लंबे वक्त बाद वापसी करेंगे। वह 'सुमन इंदौरी' में पैरेलल लीड की भूमिका अदा करेंगे।

Credit: instagram

​सुंबुल तौकीर खान ​

सुंबुल तौकीर खान भी गुल खान के नए शो 'जादू तेरी नजर' के साथ टीवी पर वापसी करती नजर आएंगी।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बॉबी देओल ने पत्नी तान्या को किया बर्थडे विश, क्यूट जोड़ी देख फैन्स ने की तारीफ

ऐसी और स्टोरीज देखें