Oct 16, 2022
'ये रिश्ता क्या कहलाता' फेम टीवी एक्ट्रेस वैशाली टक्कर ने आत्महत्या कर ली हैं। जिसके साथ ही पूरी टीवी इंडस्ट्री शोक में आ गई है।
Credit: Timesnow Hindi
ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार अभिनेत्री ने 30 साल की उम्र में सुसाइट कर लिया है। उनका शव इंदौर में उनके घर से मिला है।
Credit: Timesnow Hindi
टीवी एक्ट्रेस वैशाली टक्कर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव थीं। वैशाली के इंस्टाग्राम पर 585K से अधिक फॉलोवर्स हैं।
Credit: Timesnow Hindi
वैशाली सोशल मीडिया पर चल रहे सभी ट्रेंड को फॉलो करती थीं। उनके इंस्टाग्राम अंकाउट के फॉलोवर्स भी लगातार बढ़ रहे थे।
Credit: Timesnow Hindi
वैशाली की यह तस्वीर इसी वर्ष गणेश चतर्थी के मौके की है। इस तस्वीर से जाहिर है कि वैशाली भगवान में भी विश्वास रखती थीं।
Credit: Timesnow Hindi
वैशाली टक्कर को घूमना फिरना काफी पसंद था। वह आखिरी बार थाईलैंड की ट्रिप पर गई थीं।
Credit: Timesnow Hindi
बता दें कि वैशाली मध्यप्रदेश के शहर इंदौर के एक बिजनेसमैन परिवार से आती थी। हालांकि उन्होंने एक्टिंग को अपने करियर के रूप में चुना था।
Credit: Timesnow Hindi
सबसे ज्यादा चौंका देने वाली बात यह है कि वैशाली टक्कर का पिछले साल ही रोका हुआ था। उन्होंने बीते वर्ष अप्रैल में डॉ. अभिनंदन सिंह से सगाई कर ली थी।
Credit: Timesnow Hindi
ऐसा भी नहीं है कि उनकी फैमिली शादी के खिलाफ थी क्योंकि उनका पूरा परिवार सगाई में शामिल हुआ था। दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले थे।
Credit: Timesnow Hindi
Thanks For Reading!
Find out More