Oct 19, 2022

​विक्की-कैटरीना‌ की रोमांटिक तस्वीरें

Bhagya Yadav

विक्की का न्यू यॉर्क वाला बर्थडे ‌

कैटरीना और विक्की की ये तस्वीर न्यू यॉर्क की है जहां एक्टर का जन्मदिन मनाया गया था।

Credit: Instagram

​विक्की ने कैटरीना को किया किस

लोगों को विक्की और कैटरीना की यह तस्वीर बहुत पसंद आई थी जहां एक्टर अपनी पत्नी को प्यारी किस दे रहे थे।

Credit: Instagram

​हॉलीडे पर पति-पत्नी

यह तस्वीर बाॅलीवुड स्टार्स के हाॅलीडे की है, जिसमें विक्की अपनी पत्नी की गोदी में लेटे हुए नजर आ रहे हैं।

Credit: Instagram

​विक्की-कैट का स्वैग

इस तस्वीर में इन दोनों का स्वैग कातिलाना है। इस फोटो पर फैंस ने अपना ढेर सारा प्यार बरसाया था।

Credit: Instagram

कपल गोल्स देती है यह जोड़ी

बाॅलीवुड के पावर‌ कपल्स में विक्की कौशल और कैटरीना कैफ का भी नाम आता है। यह दोनों बेस्ट कपल गोल्स देते हैं।

Credit: Instagram

​फोरहेड किस

जब कैटरीना ने अपनी ये तस्वीर शेयर की थी तब इसे देखने के बाद फैंस इस कपल‌ पर अपना‌ दिल दे बैठे थे।

Credit: Instagram

​शादी का पहला महीना

कैटरीना ने यह तस्वीर तब शेयर की थी जब उनकी और विक्की की शादी को एक महीने पूरे हो गए थे।

Credit: Instagram

कैटरीना का पहला करवा‌ चौथ

इस साल कैटरीना ने अपने पति विक्की के लिए पहला करवा चौथ का व्रत रखा था। दिलचस्प बात तो यह है कि विक्की ने भी कैटरीना के लिए व्रत रखा था।

Credit: Instagram

​ऐसा था कैटरीना और विक्की का क्रिसमस

शादी के कुछ दिनों बाद ही कैटरीना और विक्की ने अपना पहला क्रिसमस साथ मनाया था। यह तस्वीर उसी सेलिब्रेशन की है।

Credit: Instagram

विक्की-कैटरीना‌ की शादी

विक्की और कैटरीना की शादी वर्ष 2021 की बहुचर्चित शादियों में से एक थी। यह तस्वीर उनके प्यार का सबूत है।

Credit: Instagram

Thanks For Reading!

Next: छोटी इमली मेघा चक्रवर्ती की हॉटनेस देख छूट जाएंगे पसीने