By: टाइम्स नाउ नवभारत

​3 साल बाद कमबैक कर रहे विक्की कौशल, इन फिल्मों से कर देंगे कार्तिक, वरुण की छुट्टी ​

May 16, 2023

​बड़े पर्दे पर कर रहे वापसी​

एक्टर विक्की कौशल 3 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। 3 साल बाद विक्की कौशल की फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है।

Credit: instagram

​2023 में आएंगी ये फिल्में​

इस साल विक्की कौशल की 4 फिल्में आने वाली हैं। फैंस विक्की को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं।

Credit: instagram

​जरा हटके जरा बचके​

सारा अली खान के साथ विक्की कौशल की फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' 2 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।

Credit: instagram

​सैम बहादुर​

विक्की इंडिया के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की बायॉपिक सैम बहादुर में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का इंतजार फैंस लंबे समय से कर रहे हैं।

Credit: instagram

​द ग्रेट इंडियन फैमिली​

मानुषी छिल्लर के साथ विक्की फैमिली ड्रामा 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' में नजर आने वाले हैं।

Credit: instagram

​कमबैक के लिए तैयार हैं विक्की​

विक्की की लेटेस्ट मूवी ओटीटी पर ही रिलीज हो पाई थी अब विक्की 2020 में आई 'भूत 'के बाद जरा हटके जरा बचके में नजर आने वाले हैं।

Credit: instagram

​मेरे महबूब मेरे सनम​

अगस्त में तृप्ति डिमरी और एमी विर्क के साथ विक्की की फिल्म 'मेरे महबूब मेरे सनम' रिलीज होने वाली है।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​इन स्टार्स के न्यूड फोटोशूट ने लगा दी थी इंटरनेट पर आग​

ऐसी और स्टोरीज देखें