Jan 18, 2023
विवाह फिल्म में एक्ट्रेस अमृता प्रकाश ने छोटी का रोलर निभाया था। छोटी के रोल में एक्ट्रेस की शानदार एक्टिंग ने फैंस का दिल जीत लिया था।
Credit: Timesnow Hindi
विवाह में अमृता प्रकाश ने सावली लड़की का रोल किया था। आज भी दर्शकों का उनका ये रोल है। छोटी के किरदार में अमृता की मासूमियत के कायल हुए फैंस।
Credit: Timesnow Hindi
अमृता प्रकाश की सादगी ने फैंस का दिल जीत लिया। इस फोटो में एक्ट्रेस प्रकृति को एन्जॉय करते हुए नजर आ रही हैं
Credit: Timesnow Hindi
अमृता प्रकाश रियल लाइफ में बेहद ग्लैमरस हैं। वो अक्सर अपनी खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।
Credit: Timesnow Hindi
अमृता प्रकाश सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वो अक्सर अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं।
Credit: Timesnow Hindi
Credit: Timesnow Hindi
टीवी पर पॉपुलर होने के बाद अमृता ने साल 2001 में पहली बार तुम बिन फिल्म में नजर आई थी। इसके बाद वो मैंने दिल तुझको दिया और कोई मेरे दिल में है में नजर आ चुकी हैं।
Credit: Timesnow Hindi
अमृता को विवाह फिल्म से पहचान मिली थी। इस फिल्म के बाद से फैंस उन्हें आज भी छोटी कहकर बुलाते हैं।
Credit: Timesnow Hindi
अमृता का ट्रांसफॉर्मेशन देख लोगों को यकीन नहीं हो रहा है। छोटी खूबसूरती और ग्लैमर में किसी एक्ट्रेस से कम नहीं है।
Credit: Timesnow Hindi
Thanks For Reading!
Find out More