Jan 18, 2023

Vivah की छोटी का ट्रांसफॉर्मेशन देख उड़े फैंस के होश, खूबसूरती में एक्ट्रेसेस को देती हैं टक्कर

प्रियंका झा

विवाह में निभाया था छोटी का रोल

विवाह फिल्म में एक्ट्रेस अमृता प्रकाश ने छोटी का रोलर निभाया था। छोटी के रोल में एक्ट्रेस की शानदार एक्टिंग ने फैंस का दिल जीत लिया था।

Credit: Timesnow Hindi

सवाली लड़की के किरदार में जीता फैंस का दिल

विवाह में अमृता प्रकाश ने सावली लड़की का रोल किया था। आज भी दर्शकों का उनका ये रोल है। छोटी के किरदार में अमृता की मासूमियत के कायल हुए फैंस।

Credit: Timesnow Hindi

सादगी ने जीता फैंस का दिल

अमृता प्रकाश की सादगी ने फैंस का दिल जीत लिया। इस फोटो में एक्ट्रेस प्रकृति को एन्जॉय करते हुए नजर आ रही हैं

Credit: Timesnow Hindi

रियल लाइफ में है ग्लैमरस

अमृता प्रकाश रियल लाइफ में बेहद ग्लैमरस हैं। वो अक्सर अपनी खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।

Credit: Timesnow Hindi

सोशल मीडिया क्वीन हैं अमृता प्रकाश

अमृता प्रकाश सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वो अक्सर अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं।

Credit: Timesnow Hindi

बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट शुरू किया था करियर

Credit: Timesnow Hindi

तुम बिन फिल्म में किया था डेब्यू

टीवी पर पॉपुलर होने के बाद अमृता ने साल 2001 में पहली बार तुम बिन फिल्म में नजर आई थी। इसके बाद वो मैंने दिल तुझको दिया और कोई मेरे दिल में है में नजर आ चुकी हैं।

Credit: Timesnow Hindi

विवाह से मिली थी पहचान

अमृता को विवाह फिल्म से पहचान मिली थी। इस फिल्म के बाद से फैंस उन्हें आज भी छोटी कहकर बुलाते हैं।

Credit: Timesnow Hindi

ट्रांसफॉर्मेशन देख उड़े फैंस के होश

अमृता का ट्रांसफॉर्मेशन देख लोगों को यकीन नहीं हो रहा है। छोटी खूबसूरती और ग्लैमर में किसी एक्ट्रेस से कम नहीं है।

Credit: Timesnow Hindi

Thanks For Reading!

Next: कपूर खानदान संग आलिया भट्ट ने की जमकर पार्टी