Mar 27, 2023

KKK Winners : कहां हैं खतरों के खि‍लाड़ी के 12 विनर, ऐसे जी रहे हैं लाइफ

Medha Chawla

सीजन 1 विनर

खतरों के खि‍लाड़ी प‍हले सीजन की वीनर नेत्रा रघुरामन एक मॉडल और एक्‍टर है फिल‍हाल व अपनी शादीशुदा लाइफ ऍजाय कर रही हैं और अभी एंटरटेनमेंट की दुनिया से दूर हैं।

Credit: social-media

सीजन 2 विनर

सीजन 2 की वीनर रही अनुष्‍का मनचंदा काफी पॉपूलर सिंगर हैं फिलहाल वह सिगिंग की दुनिया से दूर हैं।

Credit: social-media

सीजन 3 विनर

सीजन 3 के विनर शब्बीर अहलूवालिया टीवी के जाने माने एक्‍टर हैं अभी वह सिरीयल राधा मोहन में लीड रोल में हैं।

Credit: social-media

सीजन 4 विनर

सीजन 4 की विनर रही आरती छाबड़िया ने बॉलीवुड की कई फिल्‍मों में काम किया है अभी वह फिल्‍मी दुनिया से दूर हैं।

Credit: social-media

सीजन 5 वीनर

एक्‍टर रजनीश दुग्गल सीजन 5 के वीनर रहे थे अभी वह टीवी की दुनिया में कदम रख रहे हैं और सिरियल संजोग में काम कर रहे है।

Credit: social-media

सीजन 6 विनर

सीजन 6 के विनर रहे आशीष चौधरी एक्‍टिग की फिल्‍ड में काम कर रहे हैं। खतरों के खि‍लाड़ी के बाद वह कई फिल्‍मों में नजर आ चु‍के है। फिलहाल वो वेब सीरीज में काम कर रहे हैं।

Credit: social-media

सीजन 7 विनर

सीजन 7 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला टीवी के जानें मानें एक्‍टर थे। 2022 में हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया ।

Credit: social-media

सीजन 8 विनर

सीजन 8 के विनर शांतनु माहेश्वरी डांसर और एक्‍टर हैं उन्‍होंने हाल ही में ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। अब वह वेब सीरीज टूथ परी में नजर आएंगे।

Credit: social-media

सीजन 9 के विनर

सीजन 9 के विनर पुनीत पाठक डांसर और एक्‍टर हैं। वह फिलहाल बॉलीवुड में अपना हाथ आजमा रहे हैं।

Credit: social-media

सीजन 10 विनर

सीजन 10 की विनर करिश्मा तन्ना ने फिलहाल वेब सिरि‍ज हश हश में काम किया है।

Credit: social-media

सीजन 11 के विनर

सीजन 11 के विनर अर्जुन बिजलानी टीवी में काम कर रहे हैं। वह फिलहाल सीरियल तेरे इश्‍क में घायल में लीड रोल में है ।

Credit: social-media

​सीजन 12 की विनर​

सीजन 12 की विनर निया शर्मा को आखिरी बार नागिन में देखा गया था। फैन्स उनके नए प्रोजेक्ट का इंतजार कर रहे हैं।

Credit: social-media

Thanks For Reading!

Next: 7 Twist: Anupama बनेगी पॉलीटीशियन, पाखी हड़पेगी कपाड़िया एम्पायर!