Oct 22, 2022

कौन हैं रीवा अरोड़ा, 12 साल की उम्र में बोल्ड सीन्स से छाईं

शिवांगी चौहान

​सुर्खियों में आईं रीवा​

रीवा अरोड़ा इन दिनों सुर्खियों में हैं। बिग बॉस फेम करण कुंद्रा के साथ उनका एक रोमांटिक वीडियो वायरल होने के बाद 12 साल की रीवा को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

Credit: Shivangi Chauhan

​रीवा हुईं ट्रोल​

ट्रोलिंग के बाद रीवा का वीडियो हटा दिया गया है। लेकिन इसे लेकर रीवा और करण की सोशल मीडिया पर खूब आलोचना की जा रही है।

Credit: Shivangi Chauhan

​माता-पिता पर आरोप​

रीवा के माता पिता की भी खूब आलोचना की जा रही है। आरोप लगाया जा रहा है कि रीवा को यंग दिखाने के लिए इंजेक्शन लगवाया है, हालांकि इसपर रीवा की फैमिली का कोई बयान सामने नहीं आया है।

Credit: Shivangi Chauhan

​12 साल की हैं रीवा​

रीवा की उम्र 12 साल बताई जा रही है, लेकिन उनका ट्रांसफॉर्मेशन देख हर कोई हैरान है। करण के साथ वीडियो सामने आने के बाद वो सुर्खियों में हैं।

Credit: Shivangi Chauhan

You may also like

इन सितारों के लिए स्पेशल हैं शादी के बाद...
दिवाली में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी ...

​टीवी शो में किया डेब्यू​

रीवा ने मेरे पापा हीरो हीरालाल के साथ टेलीविजन में भी डेब्यू किया था। इस शो में उन्होंने गुनगुन की भूमिका निभाई थी।

Credit: Shivangi Chauhan

​विक्की कौशल संग किया काम​

रीवा का जन्म 2010 में दिल्ली में हुआ था, वो विक्की कौशल की फिल्म उरी द सर्जिकल में नजर आई थीं। इससे पहले भी उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है।

Credit: Shivangi Chauhan

​हॉलीवुड फिल्म​

रीवा अरोड़ा ने बॉलीवुड के अलावा हॉलीवुड में भी काम किया है। वो फिल्म 'बेस्ट फ्रेंड्स' में भी नजर आ चुकी हैं, जो साल 2018 में रिलीज हुई थी।

Credit: Shivangi Chauhan

​8 मिलियन फॉलोअर्स​

रीवा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। उनके 8.2 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

Credit: Shivangi Chauhan

​फैशनिस्टा हैं रीवा​

रीवा की रील्स सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती हैं। रीवा को एक्टिंग के साथ-साथ डांस का भी काफी शौक है। सोशल मीडिया स्टार होने के साथ-साथ रीवा छोटी सी उम्र में काफी फैशनिस्टा भी हैं।

Credit: Shivangi Chauhan

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इन सितारों के लिए स्पेशल हैं शादी के बाद की पहली दिवाली

ऐसी और स्टोरीज देखें