क्यों गायब हो गए अमित भड़ाना... सिर्फ इतनी सी गलती पड़ गई भारी

Mar 17, 2025

क्यों गायब हो गए अमित भड़ाना... सिर्फ इतनी सी गलती पड़ गई भारी

Kumar Sarash
बनाई अलग पहचान

​बनाई अलग पहचान​

अमित भड़ाना ने कड़ी मेहनत और लगन से अपनी अलग पहचान बनाई है।

Credit: instagram

यूट्यूब पर चला सिक्का

​यूट्यूब पर चला सिक्का​

एक समय पर अमित के वीडियोज को लोग काफी पसंद करते थे।

Credit: instagram

बन गए स्टार

​बन गए स्टार​

यूट्यूब ने अमित भड़ाना को रातों-रात स्टार बना दिया।

Credit: instagram

​नहीं पूछ रहे लोग​

आज के समय में जहां बाकी यूट्यूबर्स को लोग दिल खोलकर प्यार दे रहे हैं। तो वहीं अमित भड़ाना का कोई नाम तक नहीं ले रहा है।

Credit: instagram

You may also like

South Thriller: गहरी सोच में डाल देंगी य...
शराब के नशे में जब ऋषि कपूर को थपड़ियाने...

​कहां हो गई गलती ​

अमित अपने कंटेंट में एक्सपेरिमेंट नहीं कर रहे थे। इसलिए वो समय से पीछे रह गए।

Credit: instagram

​दूसरी गलती​

जहां बाकी यूट्यूबर बॉलीवुड की तरफ बढ़ रहे थे लेकिन अमित भड़ाना वही करते रहे जो कर रहे थे।

Credit: instagram

​यूट्यूब ने कर दिया खेल​

ऐसे में यूट्यूब ने भी उन्हें प्रमोट करना बंद कर दिया।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: South Thriller: गहरी सोच में डाल देंगी ये 7 साउथ फिल्में, फिर भी नहीं समझ आएगी कहानी

ऐसी और स्टोरीज देखें