TNN Entertainment Desk
Jul 11, 2023
बिरला हाउस में सभी अबीर का ख़्याल रख रहे हैं। हर कोई उसकी जरूरत का ध्यान रख रहा है।
Credit: Star-Plus
अभिमन्यु अबीर से कहता है कि क्या तुम मुझे पापा कहोगे, थोड़ी देर चुप होने के बाद अबीर अभि को डैडा कहकर बुलाता है। उसे सुन सभी बहुत खुश होते हैं।
Credit: Star-Plus
अबीर बिरला हाउस में अपने आप को अजस्ट करने की कोशिश कर रहा है। वह हर बात बिना ज़िद के मान रहा है।
Credit: Star-Plus
खाने के समय आरोही अबीर को कहती है कि मैं तुम्हारी मम्मा की तरह खाना बना सकती हूँ ये सुनकर मंजरी को आग लगती है।
Credit: Star-Plus
अक्षरा को अबीर का स्कूल लेटर आता है। जिसमें वह अभिमन्यु और अबीर के साथ अपनी फोटो लगाती है।
Credit: Star-Plus
स्कूल लेटर देखकर अभिनव अक्षरा से कहता है कि तुम तो उसकी मां हो लेकिन मैं अबीर का पापा नहीं रहा।
Credit: Star-Plus
अक्षरा ने कान्हा जी की पूजा करने से मना कर दिया है। वह अबसे आरती नहीं करेगी।
Credit: Star-Plus
अबीर के स्कूल एडमिशन के लिए अक्षरा अबीर के स्कूल जाएगी जहां दोनों की मुलाकात होगी।
Credit: Star-Plus
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स