​YRKKH 22 JULY: पोद्दार हाउस में अरमान की धज्जियां उड़ाएगा रोहित, अभिरा उठाएगी बड़ा कदम ​

archana vashisht

Jul 22, 2024

घर से देगा धक्का

अरमान और अभिरा रोहित से मिलने आते हैं लेकिन वो उन दोनों को धक्का देकर घर से निकाल देता है।

Credit: Twitter

अरमान को पसंद नहीं करता रोहित

अरमान को पता चलेगा कि रोहित मन ही मन अरमान से गुस्सा है।

Credit: Twitter

रोहित ने लगाया इल्जाम

रोहित अरमान से कहता है कि उसकी वजह से ही मैं घर छोड़कर गया था। उसने मेरी जिंदगी बर्बाद की है, मैं उससे नफरत करता हूं।

Credit: Twitter

सबको होगी हैरानी

रोहित की बातें सुनकर हर कोई हैरान हो जाएगा और सोचेगा कि रोहित अब अरमान का दुश्मन बन गया है।

Credit: Twitter

टूट जाएगा अरमान

रोहित की बातें सुनकर अरमान का दिल टूट जाएगा और वह अभिरा के गले लगकर रोएगा।

Credit: Twitter

दादी को मनाने जाएगी अभिरा

अभिरा एक बार रोहित से मिलना चाहती है और उसे सारी सच्चाई बताना चाहती है। लेकिन दादी उसे मिलने नहीं देगी।

Credit: Twitter

अभिरा करेगी एक

अभिरा दादी सा से कहती है कि अरमान रोहित से बहुत प्यार करता है और मैं उसे ऐसे रोते हुए नहीं देख सकती।

Credit: Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Netflix Trending: दुनियाभर नेटफ्लिक्स पर धमाल मचा रही हैं ये वेब सीरीज, आज ही करें स्ट्रीम

ऐसी और स्टोरीज देखें