​YRKKH MAHATWIST :काले जादू से अरमान को वश में करेगी रूही, पति के बहाने डालेगी जेठ पर डोरे​

archana vashisht

Aug 6, 2024

अभिरा ने उतारी नजर

अभिरा अरमान की नजर उतारती है और कहती है कि हम सबसे क्यूट कपल हैं। हमारा रिश्ता कोई भी आकर नहीं तोड़ सकता।

Credit: Twitter

रुही के मन में आग

रुही मन ही मन अरमान को पाने के लिए प्लान बना रही है। अभिरा के खिलाफ उसके मन में जहर भरा हुआ है।

Credit: Twitter

अभिरा को होगा शक

अभिरा को रुही पर शक है कि वह पोद्दार हाउस में आकर तांडव करने वाली है। अभिरा अपने नाना से कहती है कि अभिरा तूफान लेकर आने वाली है।

Credit: Twitter

रुही लेगी प्रण

रुही कहती है कि वह अरमान को पाने के लिए धरती-आसमान एक कर देगी। वह घर में बस अरमान के लिए आई है।

Credit: Twitter

काला जादू करेगी रुही

अभिरा जब अरमान की नजर उतारती है तब रुही उसपर पानी फेर देती है।

Credit: Twitter

नाना से मदद

अभिरा अपने नाना से कहती है कि अब आप ही कुछ कर सकते हैं। आप ही रुही को समझा सकते हैं।

Credit: Twitter

प्यार की परीक्षा

शो में अरमान और अभिरा के प्यार की परीक्षा होने वाली है। रुही से अरमान को बचाने के लिए अभिरा जी-जान लगा देगी।

Credit: Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सर्जरी से बत्तख जैसे हुए रिमी सेन के होठ, PICS देख लोगों की छूटी हंसी

ऐसी और स्टोरीज देखें