YRKKH की TRP को डूबा रही हैं ये 7 गलतियां, समय रहते सतर्क हो जाएं मेकर्स​

Jan 28, 2025

YRKKH की TRP को डूबा रही हैं ये 7 गलतियां, समय रहते सतर्क हो जाएं मेकर्स​

Khushboo Dogra
लव ट्राएंगल

​लव ट्राएंगल ​

कहानी में कियारा, अभीर और चारु के बीच लव ट्राएंगल दिखाया जा रहा है जो दर्शकों को बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा।

Credit: Instagram

टीआरपी लिस्ट में है बुरा हाल

​टीआरपी लिस्ट में है बुरा हाल ​

टीआरपी लिस्ट में 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' पहले दूसरे नंबर पर था लेकिन अब लुढ़कर पांचवें स्थान पर आ लटका है।

Credit: Instagram

विद्या का जहर घोलना

​विद्या का जहर घोलना ​

दर्शकों को विद्या विलेन के रुप में बिल्कुल भी अच्छी नहीं लग रही है।

Credit: Instagram

​रुही को बनाया अच्छा ​

दर्शक हैरान है कि आखिरकार सीरियल में रुही को पॉजिटिव क्यूँ दिखाया जा रहा है।

Credit: Instagram

You may also like

लड़कियों के दिल में घर कर जाएंगी मुनव्वर...
Underrated Movies: दिमाग को चकमा और आंखो...

​अरमान की असली माँ से उठे पर्दा ​

फैंस चाहते हैं कि कहानी में अरमान की असली माँ का सच जल्दी बाहर आए।

Credit: Instagram

​अरमान का आज्ञाकारी बेटा बनना ​

दर्शक मेकर्स से नाराज चल रहे हैं कि क्यूँ अरमान को अपनी माँ विद्या की गलती नजर नहीं आ रही है।

Credit: Instagram

​अभिरा से छिना माँ बनने का सुख ​

कहानी में अभिरा से माँ बनने का सुख छिन लिया जाता है जो दर्शकों को देखना गवारा नहीं हुआ।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: लड़कियों के दिल में घर कर जाएंगी मुनव्वर फारूकी की ये शायरियां, पल में होंगी इंप्रेस

ऐसी और स्टोरीज देखें