Aug 3, 2024
अरमान और अभिरा अपकमिंग एपिसोड में एक दूसरे की आंखों में खो जाएंगे।
Credit: instagram
रूही फैसला करेगी वो हमेशा-हमेशा के लिए यूएस शिफ्ट हो जाएगी।
अरमान एक बार रूही को रोकने जाएगा।
दादीसा को जब ये पता चलेगा कि अभिरा ने अरमान को रूही के पास भेजा है तो वो हैरान हो जाएगी।
रूही फिर से पोद्दार हाउस वापस आ जाएगी।
रूही सीधा रोहित के पास जाएगी और रोहित से माफी मांगेंगी।
अभिरा ये बात सुन हैरान हो जाएंगी।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स