Jul 15, 2024

YRKKH 7 Twist: दादीसा को ठुकराकर अभिरा का हुआ अरमान, संजय पर जमकर बरसे माधव

Kumar Sarash

सुबह सुबह घर पहुंचेगा अरमान

अरमान-अभिरा नाचते गाते सुबह-सुबह पोद्दार हाउस पहुंचेंगे।

Credit: instagram

दादीसा से होगा सामना

इस दौरान अरमान-अभिरा का सामना दादीसा से होगा।

Credit: instagram

अरमान देगा 440 वोल्ट का झटका

अरमान दादीसा को कहेगा कि वो और अभिरा अब इसी घर में रहेंगे।

Credit: instagram

संजय चलेगा चाल

संजय सभी को अरमान-अभिरा के तलाक के नकली पेपर दिखाएगा।

Credit: instagram

माधव को आएगा गुस्सा

इस दौरान माधव, संजय पर जमकर बरसेगा।

Credit: instagram

अरमान और अभिरा का प्यार

अपकमिंग एपिसोड में अरमान और अभिरा एक दूसरे पर जमकर प्यार लुटाएंगे।

Credit: instagram

अरमान के गले लगकर रोएगी अभिरा

अपकमिंग एपिसोड में अभिरा, अरमान के गले लगकर रोएगी।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​JHANAK 15 July: गुरुजी की नौकर बनकर रहेगी झनक,आदित्य लेकर आएगा प्यार की बहार​

ऐसी और स्टोरीज देखें