Jul 15, 2024
अरमान-अभिरा नाचते गाते सुबह-सुबह पोद्दार हाउस पहुंचेंगे।
Credit: instagram
इस दौरान अरमान-अभिरा का सामना दादीसा से होगा।
अरमान दादीसा को कहेगा कि वो और अभिरा अब इसी घर में रहेंगे।
संजय सभी को अरमान-अभिरा के तलाक के नकली पेपर दिखाएगा।
इस दौरान माधव, संजय पर जमकर बरसेगा।
अपकमिंग एपिसोड में अरमान और अभिरा एक दूसरे पर जमकर प्यार लुटाएंगे।
अपकमिंग एपिसोड में अभिरा, अरमान के गले लगकर रोएगी।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स